CAA पर गीतकार गुलजार ने कहा, 'दिल्लीवालों से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं'

By भाषा | Published: December 29, 2019 06:00 AM2019-12-29T06:00:57+5:302019-12-29T06:00:57+5:30

उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा,“मैं आपको ‘मित्रों’ संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया।”

CAA lyricist Gulzar said, Beware of Delhiites, don't know which law they should bring | CAA पर गीतकार गुलजार ने कहा, 'दिल्लीवालों से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं'

CAA पर गीतकार गुलजार ने कहा, 'दिल्लीवालों से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं'

संशोधित नागरिकता कानून के बढ़ते विरोध के बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने शनिवार को कहा कि इन दिनों उन्हें दिल्लीवालों से डर लगता है क्योंकि कोई नहीं जानते ‘वे कौन सा कानून ले आएं’। वह अखबार ‘अमर उजाला’ द्वारा आयोजित एक साहित्य पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे।

‘आंधी’ और ‘माचिस’ जैसी फिल्मों के निर्देशक गुलजार ने कहा कि जब उनके मित्र और अमर उजाला समूह के संपादकीय सलाहकार यशवंत व्यास दिल्ली से उनसे मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे। गुलजार ने हंसते हुए कहा, “इन दिनों आप नहीं जानते कि ‘दिल्ली-वाले’ क्या कानून ला देंगे।”

उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा,“मैं आपको ‘मित्रों’ संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया।” उन्होंने जाहिर तौर पर मोदी के भीड़ को संबोधित करने के पसंदीदा तरीके का जिक्र किया। 

Web Title: CAA lyricist Gulzar said, Beware of Delhiites, don't know which law they should bring

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे