दिल्ली: पॉश इलाके में सांसद के घर कैश और जूलरी की हुई चोरी, केस हुआ दर्ज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 1, 2018 01:42 PM2018-05-01T13:42:52+5:302018-05-01T13:46:20+5:30

राजधानी दिल्ली लोगों के रहने के लिए असुरक्षित कही जा चुकी है। हाल ही में यहां एक और घटना सामने आई है।

burglars struck at trinamoo congress mp shatabdi roys official residence in lutyens | दिल्ली: पॉश इलाके में सांसद के घर कैश और जूलरी की हुई चोरी, केस हुआ दर्ज

दिल्ली: पॉश इलाके में सांसद के घर कैश और जूलरी की हुई चोरी, केस हुआ दर्ज

नई दिल्ली, 1 मई:  राजधानी दिल्ली लोगों के रहने के लिए असुरक्षित कही जा चुकी है। हाल ही में यहां एक और घटना सामने आई है। खबर के अनुसार सबसे पॉश इलाके लुटियन्स जोन में भी घर सुरक्षित नहीं हैं। 

तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी राय के सरकारी घर से चोरी की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है सासंक के घर से चोरों ने नकदी और गहने उड़ा दिए। इस मामले पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। ये घटना उस समय हुई जब सांसद और उनका नौकर घर में उपस्थित नहीं रहे। 

आज सुबह से जब सासंद का नौकर पहुंचा तो उसे घर अस्त व्यस्त मिला पूरे घर में सामान बिखरा मिला। जिसके बाद नौकर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सांसद के सरकारी आवास में चोरी की जांच की। पुलिस के मुताबिक सांसद के घर चोर खिड़की  से घुसे थे और उन्होंने आलमारी तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी हुए हैं। 

पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के संबंध में नौकर से भी पूछताछ हुई।  ये चोरी दिल्ली के  वीवीआइपी एरिया में हुई है। दिल्ली में कमिश्नर सिस्टम लागू है, फिर भी संवेदनशील इलाकों में चोरी और चेन स्नेचिंग आदि आपराधिक घटनाएं लगातार हो रहीं हैं।

Web Title: burglars struck at trinamoo congress mp shatabdi roys official residence in lutyens

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे