अभिषेक बच्चन के कोरोना होने की खबर के बाद बंद करना पड़ा 'ब्रीद' का डबिंग स्टूडियो, जानें पूरा मामला

By अमित कुमार | Published: July 12, 2020 11:03 AM2020-07-12T11:03:45+5:302020-07-12T11:03:45+5:30

अभिषेक बच्चन की पहली वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो' की जमकर तारीफ हो रही हैं। फैंस की दमदार अभिनय को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं।

Breath dubbing studio had to shut down after news Abhishek Bachchan being corona | अभिषेक बच्चन के कोरोना होने की खबर के बाद बंद करना पड़ा 'ब्रीद' का डबिंग स्टूडियो, जानें पूरा मामला

'ब्रीद: इनटू द शैडो' के एक सीन में अभिषेक बच्चन। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsशनिवार रात को मुंबई के नानावटी अस्पताल में अमिताभ बच्चन और अभिषेक को भर्ती कराया गया। साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। अभिषेक ने कहा कि उनमें और उनके पिता में संक्रमण के मामूली लक्षण थे।

इस शुक्रवार 10 जुलाई को अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज को रिलीज किया गया। 'ब्रीद: इनटू द शैडो' से अभिषेक बच्चन ने ऑललाइन प्लैटफॉर्म पर डेब्यू किया। इस बीच शनिवार को एक ऐसी खबर आई जिसने अभिषक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों को बड़ा झटका दिया। दरअसल, ये दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

शनिवार रात को मुंबई के नानावटी अस्पताल में अमिताभ बच्चन और अभिषेक को भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद फिलहाल साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को बंद कर दिया गया है। फिल्म क्रिटिक और जानकार कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। 

कोमल नाहटा ने किया ट्वीट

कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा- साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है क्योंकि अभिषेक बच्चन ने वहां वेब सीरीज ब्रीद के लिए डबिंग की थी। अभी इस समय हर उस इंसान को ट्रेस किया जा रहा है जिनके करीब या कॉन्टैक्ट में अभिषेक आए हैं। अभिषेक ने कहा कि उनमें और उनके पिता में संक्रमण के मामूली लक्षण थे। उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कही यह बात

कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि दोनों में बीमारी के हल्के लक्षण थे और उन्होंने संक्रमण का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था। उन्होंने कहा, ‘‘अमिताभ बच्चन जी और अभिषेक को हल्के लक्षण थे। उन्हें खांसी और बुखार था। उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया, जिसमें दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 


 

Web Title: Breath dubbing studio had to shut down after news Abhishek Bachchan being corona

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे