Bollywood Taja Khabar: हिंदू धर्म का मजाक बनाने पर कॉमेडियन की बढ़ी मुश्किलें, तो एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें
ठळक मुद्देबिग बॉस के प्रतियोगी ने एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैसोनू सूद ने गूगल सर्च में सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट ने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इंडियन आर्मी से जुड़ा है मामला
बिग बॉस प्रतियोगी का दावा है कि एकता कपूर ने अपनी वेबसीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी के साथ सेक्स सीन दिखाया गया है। उनका कहना है कि एकता के वेबसीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी अपने पति के अनुपस्थिति में उनके दोस्त को बुलाती है और उसके साथ इंटीमेट होती है।यह सीन आर्मी के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, इसके आधार पर भाऊ ने एकता कपूर पर एफआईआर दर्ज कराई है।
सोनू सूद ने इस मामले में सलमान खान को भी पछाड़ा, खुद गूगल ने दे दिया प्रूफ
सोनू सूद को लेकर अब बड़ी खबर ये है कि एक्टर ने इन दिनों ट्रेडिंग के मामले में बॉलीवुड में अपने को-स्टार दबंग खान को भी पीछे छोड़ दिया है। सोनू सूद इस समय गूगल पर काफी ज्यादा ट्रेंड(Trend) कर रहे हैं और लोग भी सलमान की पनवेल एक्टिविटीज़ से ज्यादा सोनू सूद की रिसेंट एक्टिविटीज़ को गूगल पर सर्च कर रहे हैं।
अनुराग कश्यप का एक और नया कदम, शुरू किया नया प्रोडक्शन हाउस- ये पहली फिल्म होगी रिलीज
नई कंपनी गुड बैड फिल्म्स के लोगो और सहयोगियों ध्रुव जगसिया और अक्षय ठक्कर की तस्वीरें साझा करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, 'तो यह है हमारी नई कंपनी गुड बैड फिल्म्स। आने वाली पांच जून को हमारी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी पहली फिल्म 'चोक्ड- पैसा बोलता है' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है
तारिक फतेह ने जायरा वसीम पर कसा तंज, तो पूर्व एक्ट्रेस ने कहा-मेरे ट्वीट का...
हाल ही में तारिक फतेह ने जायरा वसीम के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने टिड्डियों के हमलों के लिए इंसान को जिम्मेदार बताया था। तारिक फतेह ने लिखा, 'भारतीय मुस्लिम अभिनेत्री जायरा वसीम अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ाती हैं। इस तरह से उन्होंने टिड्डी के झुंड की व्याख्या की है।'
हिंदू धर्म का मजाक बनाने पर कॉमेडियन की बढ़ी मुश्लिकें, शिकायत का ISCKON अमेरिका ने किया सपोर्ट
सुरलीन कौर ने अपनी परफॉर्मेंस में कहा था कि धन्य है हमारे ऋषि-मुनि जिन्होंने थोड़ी सी संस्कृत यूज करके अपने बड़े-बड़े कांड छुपा लिए हैं। कामसूत्र।' इसके अलावा वह कह रही हैं- हम सब इस्कॉन वाले हैं। इसके बाद वह गाली का इस्तेमाल करते हुए पोर्न से तुलना कर रही हैं।'