Bollywood Taja Khabar: नानावती अस्पताल ने अमिताभ बच्चन को लेकर दिया हेल्थ अपडेट, इस वजह से ट्रोल हो गईं जूही चावला, पढ़ें बड़ी खबरें

By अमित कुमार | Published: July 13, 2020 06:06 PM2020-07-13T18:06:36+5:302020-07-13T18:06:36+5:30

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ये दोनों पृथक वॉर्ड में हैं और इनकी हालत स्थिर है। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है और वे ठीक हैं। उन्हें इसके साथ ही थेरेपी भी दी जा रही है।’’

Bollywood Taja Khabar Amitabh bachchan abhishek bachchan juhi chawla latest news | Bollywood Taja Khabar: नानावती अस्पताल ने अमिताभ बच्चन को लेकर दिया हेल्थ अपडेट, इस वजह से ट्रोल हो गईं जूही चावला, पढ़ें बड़ी खबरें

(फाइल फोटो)

Highlightsबच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस केली प्रेस्टन का कैंसर से निधन हो गया। वो 57 साल की थीं।सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के 400 से अधिक परिवारों की आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया है।अमिता साध के अलावा बच्चन फैमिली के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है। अस्पताल सूत्रों ने कहा कि ये दोनों नानावती अस्पताल के पृथक-वास केंद्र में हैं। इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी। इस संबंध में जानकारी रखने वाले अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ये दोनों पृथक वॉर्ड में हैं और इनकी हालत स्थिर है। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है और वे ठीक हैं। उन्हें इसके साथ ही थेरेपी भी दी जा रही है।’’

रविवार को अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की 46 वर्षीय बहू ऐश्वर्या राय और उनकी पोती आराध्या भी संक्रमित पाई गईं। अभिषेक ने रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के भी संक्रमित होने की पुष्टि ट्विटर पर की और बताया कि वे दोनों घर में ही पृथक-वास में रहेंगे। अभिनेता ने बताया कि उनके पिता तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दे देते हैं।

अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की कामना कर बुरी फंसी जूही चावला, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिताभ के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। इस खबर के बाद देशभर में महानायक के प्रशंसक उनके और परिजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना की। लेकिन जूही ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा जिसे लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जूही चावला ने ट्वीट कर लिखा कि अमित जी अभिषेक और आयुर्वेद जल्दी ठीक हो जाएंगे देखिएगा। इसके बाद फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया। फैंस उनके इस गलत ट्वीट पर लगातार उन्हें ट्रोल करने लगे। 

मामला अधिक बढ़ने पर जूही चावला ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। जूही ने लिखा, 'अमितजी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या, आप सभी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगते हैं। मेरे इससे पहले वाले ट्वीट में कोई गलती नहीं थी। जब मैंने आयुर्वेद लिखा तो वहां उसका मतलब था कि प्राकृति आप सभी को जल्द ठीक करेगी।' 

महज 27 साल की उम्र में अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती ने दुनिया को कहा अलविदा, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हॉलीवुड एक्ट्रेस केली प्रेस्टन का कैंसर से निधन हो गया। वो 57 साल की थीं। केली प्रेस्टन पिछले दो साल से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। इसके अलावा अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन कोओफ की मौत की खबर भी सामने आ रही है। महज 27 की उम्र में बेंजामिन ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बेंजामिन ने अमेरिका के कैलाबसास स्थित अपने घर में खुद को गोली मार ली। इस खबर के सामने आने के बाद पूरा हॉलीवुड हैरान है। बेंजामिन की मां लिसा मैरी प्रेस्ले भी इस घटना के बाद सदमे में हैं। वह अपने बेटे बेंजामिन की मौत का गम सह नहीं पा रही है। उन्होंने खुद मीडिया से इस बारे में किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया है।

400 प्रवासी परिवारों की आर्थिक मदद के लिए फिर सामने आए सोनू सूद, कह डाली ये बड़ी बात

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में मारे गए और घायल हुए प्रवासी मजदूरों के 400 से अधिक परिवारों की आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया है। फिल्म ‘दबंग’ के अभिनेता ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क किया और लॉकडाउन में जान गंवाने वाले प्रवासी मजदूरों का पता और बैंक विवरण लिया। 

सूद ने एक बयान में कहा, "मैंने मारे गए या घायल हुए प्रवासियों के परिवारों के सुरक्षित भविष्य के लिए मदद करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि उनकी मदद करना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।" सूद हजारों प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। पिछले महीने, अभिनेता ने 300 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को गृह राज्य भेजने में मदद करने के लिए चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की थी। 

अभिषेक बच्चन संग 'ब्रीद 2' में काम करने वाले एक्टर अमित साध ने कराया कोरोना टेस्ट, नेगेटिव आई रिपोर्ट

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आने के बाद उनके टच में आने वाले को यह टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी। एक्टर अमित साध ने हाल ही में अभिषेक बच्चन संग 'ब्रीद 2' में काम किया है। कुछ दिन पहले ही यह दोनों कलाकार डबिंग स्टूडियो में एक साथ सीरीज की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। ऐसे में अमित साध के लिए यह टेस्ट कराना बेहद जरूरी था। 

अमिता साध के अलावा बच्चन फैमिली के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। इस बीच अमित साध की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। राहत की बात ये है कि अमित की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी अमित ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए फैंस को दी। अमित ने लिखा, 'सभी की दुआओं और चिंताओं के लिए शुक्रिया। यही एक समय है जब मैं खुशी से कह सकता हूं कि मैं निगेटिव निकला हूं। जो भी लोग कोरोना से लड़ रहे हैं, उनके लिए मेरी प्रार्थना जारी रहेगी।'
 

Web Title: Bollywood Taja Khabar Amitabh bachchan abhishek bachchan juhi chawla latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे