बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राम गोपाल वर्मा ने कोरोनावायरस को लेकर बुधवार को एक ऐसा ट्वीट किया जिसने सबका ध्यान एक बार फिर उनकी तरफ खींच लिया। राम गोपाल वर्मा ने अपने डॉक्टर को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे डॉक्टर ने बताया कि मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।'
राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट के बाद ही फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। लोग लगातार इस मुद्दे पर बात करने लगे। हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'माफी चाहता हूं, लेकिन मेरे डजॉक्टर ने मुझे यह बताया है कि अप्रैल फूल है, यह उसकी गलती है और मेरी नहीं।" इसके बाद इस मजाक के लोगों ने राम गोपाल वर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
खुद को ट्रोल होता देखकर रामगोपाल ने बाद में लोगों से माफी भी मांगी। बता दें कि देशभर में कोविड-19 के मामले बढ़कर गुरुवार को 1,965 हो गए। वहीं इससे अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है। इस संबंध में शुक्रवार सुबह 9 बजे एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री भारत को संबोधित करेंगे।