घर जाने के लिए रोते-बिलखते लोगों को देख जीशान अय्यूब ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कह डाली ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: March 29, 2020 09:38 AM2020-03-29T09:38:32+5:302020-03-29T09:44:38+5:30

लखनऊ, हरदोई, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़ और मुरादाबाद स्थित अपने घर पहुंचने के लिए बस पकड़ने की जद्दोजहद में आनंद विहार पर शनिवार को कई लोग घूमते दिखाई दिए।

bollywood actor zeeshan ayyub said about crowd on anand vihar he slam pm modi for this situation | घर जाने के लिए रोते-बिलखते लोगों को देख जीशान अय्यूब ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कह डाली ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब।

Highlightsजीशान अय्यूब के इस ट्वीट पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जीशान अय्यूब से पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर लॉकडाउन के बीच मजदूरों के यूं शहर छोड़ने पर अपनी बात रख चुके हैं।

देशभर में लॉकडाउन के चलते दिल्ली में मजदूरों के बीच खौफ का माहौल है। लोग किसी तरह अपने गांव लौट जाना चाहते हैं। लखनऊ, हरदोई, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़ और मुरादाबाद स्थित अपने घर पहुंचने के लिए बस पकड़ने की जद्दोजहद में आनंद विहार पर शनिवार को कई लोग घूमते दिखाई दिए। लेकिन कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें जो बस मिली उसी में चढ़ गए। 

इन लोगों के हालात को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जीशान अय्यूब ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, "सब कुछ नियंत्रण में है, चिंता की कोई बात नहीं है।" जीशान अय्यूब के इस ट्वीट पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  जीशान अय्यूब से पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर लॉकडाउन के बीच मजदूरों के यूं शहर छोड़ने पर अपनी बात रख चुके हैं। 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 570 बसें उत्तर प्रदेश की सीमा पर तैनात की गई हैं। गहलोत ने ट्वीट किया, “दिल्ली सरकार चाहती है कि सभी दिल्ली में रहें लेकिन जो उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं उनके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की 570 बसें उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा तक छोड़ आएंगी। अगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके लिए बसें भेजती है तो मुझे खुशी होगी।” 

Web Title: bollywood actor zeeshan ayyub said about crowd on anand vihar he slam pm modi for this situation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे