बीमार मां से मिलने घर जाना चाहता है मुंबई में फंसा हुआ यह स्टूडेंट, सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार तो मिला यह जवाब

By अमित कुमार | Published: May 18, 2020 05:18 PM2020-05-18T17:18:59+5:302020-05-18T17:25:32+5:30

सोनू सूद पिछले कुछ समय से प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में एक छात्र ने घर जाने के लिए सोनू से मदद मांगी है।

Bollywood actor Sonu Sood reply gorakhpur student about his home | बीमार मां से मिलने घर जाना चाहता है मुंबई में फंसा हुआ यह स्टूडेंट, सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार तो मिला यह जवाब

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसोनू ने महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुछ दिन पहले ही बसों को भेजा था। सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए लगातार परिवहन की व्यवस्था करा रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है। खासतौर पर प्रवासी मजदूरों को पिछले कुछ दिनों में कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है। ऐसे में सरकार ने उन्हें घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू जरूर कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद मजदूरों का बड़ा तबका इस सेवा से वंचिंत दिखाई पड़ता है। 

कई लोग मजबूरी में अपने राज्य जाने के लिए जान जोखिम में डालकर पैदल ही निकल गए हैं। ऐसे में इस तरह के लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं। सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए लगातार परिवहन की व्यवस्था करा रहे हैं। वह कई राज्यों में लोग को भेज रहे हैं। इस बीच सोनू से मुंबई में फंसे एक छात्र ने मदद की गुहार लगाई है। 

मुंबई शहर के ठाणे में लॉकडाउन के बीच फंसे एक छात्र ने सोनू सूद से सोशल मीडिया पर अपनी मजबूरी बताई है। छात्र ने लिखा, "सोनू सूद सर मैं एक छात्र हूं और ठाणे में फंसा हुआ हैं। मेरी कोई मदद नहीं कर रहा। मेरी मां बहुत बीमार है और वह मेरे लिए काफी चिंतित है। मुझे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जाना है। आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हो। कृप्या मेरी मदद करें सर।" 

सोनू सूद ने छात्र के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "अपनी मां से कहो कि वह जल्द ही तुम्हें देखेंगी।" सोनू ने महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुछ दिन पहले ही बसों को भेजा था। इस दौरान सोनू खुद इन मजदूरों को विदा करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रास्ते में इनको खाने-पीने का सामन भी दिया, जिससे इन्हें रास्ते में परेशानी न हो। सोनू सूद के काम को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Web Title: Bollywood actor Sonu Sood reply gorakhpur student about his home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे