बिहार दौरे पर बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर, सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से की मुलाकात, कहा-जरूर इंसाफ मिलेगा

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2020 08:19 PM2020-06-28T20:19:34+5:302020-06-28T20:19:34+5:30

नाना पाटेकर ने सुशांत सिंह राजपूत के राजीवनगर स्थित आवास पर दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह से मुलाकात की और इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. नाना पाटेकर ने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Bollywood actor Nana Patekar family members Sushant Singh Rajput Bihar surely get justice | बिहार दौरे पर बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर, सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से की मुलाकात, कहा-जरूर इंसाफ मिलेगा

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने उनके घर गए थे. (file photo)

Highlightsनाना पाटेकर ने सुशांत के पिता केके सिंह को सांत्‍वना भी दी. पिता को संयम से रहने का आग्रह किया. फिल्‍म अभिनेता नाना पाटेकर दो दिन के दौरे पर बिहार आए हैं. वे शनिवार को मोकामा के औंटा गए हुए थे. नाना पाटेकर पटना के राजीव नगर स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुशांत नेकदिल इंसान थे. उन्‍हें जरूर इंसाफ मिलेगा. पूरा देश सुशांत की मौत से दुखी है.

पटनाः बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बिहार की राजधानी पटना स्थित उनके आवास पहुंचे.

नाना पाटेकर ने सुशांत सिंह राजपूत के राजीवनगर स्थित आवास पर दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह से मुलाकात की और इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. नाना पाटेकर ने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

नाना पाटेकर ने सुशांत के पिता केके सिंह को सांत्‍वना भी दी. पिता को संयम से रहने का आग्रह किया. बता दें कि इसके पहले नेताओं व अभिनेताओं के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. दरअसल, फिल्‍म अभिनेता नाना पाटेकर दो दिन के दौरे पर बिहार आए हैं. वे शनिवार को मोकामा के औंटा गए हुए थे.

वहां उन्‍होंने एक एनजीओ के कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही खेतों में भी घूमे. इसके अलावा इस मानसूनी मौसम में नाना पाटेकर खेत में हल भी चलाया. उन्‍हें देखने के लिए लोगों की भीड उमड़ पड़ी थी. वहीं आज वे सेना के जवानों से भी मिले. सेना के जवानों ने नाना पाटेकर के साथ सेल्‍फी भी ली. इसके बाद नाना पाटेकर पटना के राजीव नगर स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुशांत नेकदिल इंसान थे. उन्‍हें जरूर इंसाफ मिलेगा. पूरा देश सुशांत की मौत से दुखी है.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने उनके घर गए थे. उसके बाद में भोजपुरी एक्‍टर खेसारी लाल यादव, राकेश मिश्रा समेत अन्‍य लोग पहुंचे थे. राकेश मिश्रा ने तो यहां तक कहा कि सुशांत भैया की घटना से अब बॉलीवुड से अब डर लगने लगा है.

उन्‍होंने सीबीआई जांच की मांग की थी. पिछले सप्‍ताह सुशांत के घर पर भोजपुरी एक्‍टर व सिंगर अक्षरा सिंह भी पहुंची थीं. उन्‍होंने भी पिता केके सिंह को सांत्‍वना दी थी. नाना पाटेकर भी आज उनके परिजनों से मिलकर काफी भावुक दिखे.

यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. उनके सुसाइड के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है. मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इसी कडी में उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है.

Web Title: Bollywood actor Nana Patekar family members Sushant Singh Rajput Bihar surely get justice

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे