कोरोना वायरस से जंग लड़ने वालों के लिए कार्तिक आर्यन की पहल, कर रहे हैं दिल जीतने वाला काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 13, 2020 09:50 AM2020-04-13T09:50:53+5:302020-04-13T09:54:04+5:30

एक्टर ने सीरीज का पहला टीजर वीडियो जारी कर दिया है। इसमें कार्तिक कोरोना वायरस सरवाइवर सुमिति सिंह से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।

bollywood actor Kartik Aaryan Interviews COVID-19 Survivor in New Series Koki Poochega | कोरोना वायरस से जंग लड़ने वालों के लिए कार्तिक आर्यन की पहल, कर रहे हैं दिल जीतने वाला काम

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsअभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक नई वीडियो सीरीज लॉन्च कर दी है। इसका नाम है, 'कोकी पूछेगा'. इसमें कार्तिक कोरोना वायरस सरवाइवर्स के अलावा पुलिस, डॉक्टर्स, सोशल वर्कर्स के साथ खुलकर बात करेंगे। 

फिल्मी सितारे लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे इस परिस्थिति में भी अपनी ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। इस बीच अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक नई वीडियो सीरीज लॉन्च कर दी है। इसका नाम है, 'कोकी पूछेगा'. इसमें कार्तिक कोरोना वायरस सरवाइवर्स के अलावा पुलिस, डॉक्टर्स, सोशल वर्कर्स के साथ खुलकर बात करेंगे। 

एक्टर ने सीरीज का पहला टीजर वीडियो जारी कर दिया है। इसमें कार्तिक कोरोना वायरस सरवाइवर सुमिति सिंह से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया 'कोकी पूछेगा' का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे कुछ ही घंटों में 14 लाख से ज्यादा व्यू मिल गए हैं। वीडियो में कार्तिक कह रहे हैं कि उन्होंने अभी तक किसी का इंटरव्यू नहीं लिया है, सिर्फ इंटरव्यू दिए हैं। 

ऐसे में वह बहुत-सी गलतियां करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस के बारे में बात कर जागरूकता फैलाएंगे। कोरोना से उबरी सुमिति के अनुभवसीरीज के पहले वीडियो में गुजरात की सुमिति सिंह ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि वह आर्गेनिक टूथब्रश इस्तेमाल करती थीं, सफाई का पूरा ध्यान रखती थीं, विटामिन सी भी लेती थीं, लेकिन फिर भी वह कोरोना की शिकार हो गईं।

दरअसल सुमिति कुछ दिन पहले फीनलैंड जाकर आई थीं, जो उन्हें महंगा पड़ गया। कोरोना वायरस के लक्षण आते ही उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और घरवालों से दूर रहते हुए खुद का इलाज करवाया।

Web Title: bollywood actor Kartik Aaryan Interviews COVID-19 Survivor in New Series Koki Poochega

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे