सबकी आंखें नम कर दुनिया को अलविदा कह गए इरफान खान, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी एक्टर की मौत पर जताया शोक, कही ये बात

By अमित कुमार | Published: April 29, 2020 04:58 PM2020-04-29T16:58:23+5:302020-04-29T16:58:23+5:30

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिनेमा जगत ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है ।

bollywood actor irrfan khan death latest updates President Kovind and Vice President Naidu expressed feeling | सबकी आंखें नम कर दुनिया को अलविदा कह गए इरफान खान, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी एक्टर की मौत पर जताया शोक, कही ये बात

(फाइल फोटो)

Highlightsइरफान खान की बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। इरफान खान 53 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे और उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी । राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ। उनका निधन, सिने-जगत एवं उनके अनगिनत प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है।’’ 

कोविंद ने कहा, ‘‘ वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे। उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी ।’’ राष्ट्रपति ने कहा ‘‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’’ गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान की बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। वह 54 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। 

वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिनेमा जगत ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है । उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हिंदी फिल्मों के सुविख्यात कलाकार श्री इरफान खान के असामयिक निधन पर स्तब्ध हूं और उनके शोकाकुल परिजनों, सहयोगियों तथा असंख्य प्रशंसकों के दुख को महसूस कर सकता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘देश के सिने जगत ने एक बेहतरीन कलाकार को खोया है, जिसने कम समय में ही अपनी विशिष्ट अभिनय शैली और उल्लेखनीय फिल्मों से भारतीय फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों, सहयोगियों और प्रशंसकों को धैर्य प्रदान करें। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’’ 

Web Title: bollywood actor irrfan khan death latest updates President Kovind and Vice President Naidu expressed feeling

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे