बिहार में पठान को रिलीज नहीं होने देंगे, भाजपा विधायक ने कहा- 'सनातन' संस्कृति को कमजोर करने का यह एक गंदा प्रयास है

By अनिल शर्मा | Published: December 20, 2022 02:27 PM2022-12-20T14:27:38+5:302022-12-20T14:36:39+5:30

भाजपा विधायक ने विरोध दर्ज कराते हुए आगे कहा कि अभिनेत्री की छोटी ड्रेस वल्गैरिटी का प्रदर्शन है. यही वजह है कि ज्यादतर देशवासी फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

BJP MLA Hari Bhushan said Will not allow Pathaan to be released in cinema halls in Bihar | बिहार में पठान को रिलीज नहीं होने देंगे, भाजपा विधायक ने कहा- 'सनातन' संस्कृति को कमजोर करने का यह एक गंदा प्रयास है

बिहार में पठान को रिलीज नहीं होने देंगे, भाजपा विधायक ने कहा- 'सनातन' संस्कृति को कमजोर करने का यह एक गंदा प्रयास है

Highlights भाजपा विधायक हरि भूषण ने कहा कि भगवा रंग 'सनातन' संस्कृति का प्रतीक है।पठान के गाने बेशरम रंग में इस रंग को बेशरम बताया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

पटनाः पठान को लेकर उठा विवाद अब बिहार पहुंच चुका है। बिहार में भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि वह 'पठान' को राज्य के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म बिहार में रिलीज होती है तो भाजपा कार्यकर्ता सिनेमा हॉल में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने धमकी देते हुए कहा कि "यह फिल्म के निर्माताओं द्वारा देश की 'सनातन' संस्कृति को कमजोर करने का एक गंदा प्रयास है। बकौल हरि भूषण- भगवा रंग 'सनातन' संस्कृति का प्रतीक है।

भाजपा नेता ने कहा कि सूरज भी भगवा रंग का है और अग्नि का रंग भी केसरिया है। ठाकुर ने कहा कि भगवा बलिदान का प्रतीक है और फिल्म के निर्माताओं ने भगवा रंग को 'बेशर्म' (बेशर्म) रंग बताया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है।

भाजपा विधायक ने विरोध दर्ज कराते हुए आगे कहा कि अभिनेत्री की छोटी ड्रेस वल्गैरिटी का प्रदर्शन है. यही वजह है कि ज्यादतर देशवासी फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम फिल्म को बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। भाजपा के कार्यकर्ता सभी सिनेमा हॉलों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Web Title: BJP MLA Hari Bhushan said Will not allow Pathaan to be released in cinema halls in Bihar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे