4 लाख कश्मीरी हिंदुओं को भगाया तो नफरत नहीं फैली, हमने फिल्म दिखाई तो नफरत फैल गई, भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट तो आने लगे कमेंट्स

By अनिल शर्मा | Published: March 22, 2022 03:02 PM2022-03-22T15:02:54+5:302022-03-22T15:08:59+5:30

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में काफी दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म की टीम इस बात से काफी गदगद है। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है। फिल्म ने अबतक 179 करोड़ की कमाई की है।

bjp anuja kapur tweet abou vivek ranjan agnihotri film the kashmir files controversy | 4 लाख कश्मीरी हिंदुओं को भगाया तो नफरत नहीं फैली, हमने फिल्म दिखाई तो नफरत फैल गई, भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट तो आने लगे कमेंट्स

4 लाख कश्मीरी हिंदुओं को भगाया तो नफरत नहीं फैली, हमने फिल्म दिखाई तो नफरत फैल गई, भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट तो आने लगे कमेंट्स

Highlightsद कश्मीर फाइल्स से नफरत फैलने के आरोपों पर भाजपा की प्रवक्ता अनुजा कपूर ने ट्वीट किया हैअनुजा कपूर ने कहा कि जब कश्मीरी को भगाया गया तो नफरत नहीं फैली, फिल्म दिखाने से नफरत फैल रही हैफिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्दशित किया है जिसे 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया

नई दिल्लीः विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के वक्त से ही विवादों में है। इस फिल्म को लेकर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट का आरोप है कि इस फिल्म से हिंदू-मुसलमानों में नफरत बढ़ेगी तो एक का तर्क है कि यह फिल्म नहीं सच्चाई है और इसे हर किसी को जानना जरूरी है कि घाटी में 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के साथ कैसा सलूक किया गया।

इस बीच दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता अनुजा कपूर ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है। कपूर ने ट्वीट में उन लोगों को जवाब दिया है जो इस फिल्म के दिखाए जाने से नफरत फैलने की बातें कह रहे हैं। अनुजा ने लिखा, उन्होंने 4 लाख कश्मीरी हिंदुओं को भगाया नफरत न फैली .. हमने फिल्म दिखाई तो नफरत फैलने लगी..। 

हालांकि अनुजा के इस ट्वीट पर यूजर्स भी दो गुटों में बंटे नजर आए। ट्वीट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने कहा, जहर क्यों घोल रही हो उस वक़्त कश्मीरी पंडितों की कुल आबादी लगभग 125000 थी सरकारी डाटा के हिसाब से और आप 4 लाख को भगा रही हो बाकी के 275000 कहां से आए?

दूसरे तरफ एक यूजर ने लिखा, ताजुब्ब तो इस बात का है की जब कश्मीर में हिंदुओं को मारा जाता है तो यह पाकिस्तानी आतंकवादी की करतूत और जब भारत की सेना आतंकवादियों को मारती है तब उसे मासूम कश्मीरी कहा जाता है।

एक अन्य ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा है- अक्सर फिल्में 100 करोड़ कमाने के लिए बनती हैं लेकिन द कश्मीर फाइल्स पहली फिल्म है जो 100 करोड़ को जगाने के लिए बनी है।

उदई नाथ अवस्थी नाम के यूजर ने लिखा- थोड़ा पढ़ लिया करिए,किसी के प्रति भावनात्मक समर्पण हमे सच से दूर कर देता है तथ्यों से इतना दूर भी ना भागिए विश्लेषण करिए आलोचना करिए जिसका समर्थन करना हो बेशक करिए लेकिन हवा में नही जमीनी सच्चाई से करिए।

गौरतलब है कि कश्मीर फाइल्स को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऐसे हालात पैदा कर रही है, जो देश की सामाजिक एकता और अखंडता को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

वहीं मध्यप्रदेश में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माता से भारत में ‘कई राज्यों में बड़ी तादाद में मुसलमानों की हत्याओं’ पर भी एक फिल्म बनाने का आग्रह किया है और कहा कि इस अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य कीड़े-मकोड़े नहीं हैं, बल्कि इंसान है और देश के नागरिक हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से अब तक 150 करोड़ तक की कमाई हो चुकी है और इसके निर्माता से मांग की कि वह इस फिल्म की पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके लिए घरों के निर्माण में लगा दें।

बहरहाल फिल्म को सिनेमाघरों में काफी दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म की टीम इस बात से काफी गदगद है। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है। फिल्म ने अबतक 179 करोड़ की कमाई की है।

Web Title: bjp anuja kapur tweet abou vivek ranjan agnihotri film the kashmir files controversy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे