लोकसभा चुनाव 2019: मलयालम एक्टर सुरेश गोपी को बीजेपी ने केरल के त्रिशूर से दिया टिकट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 3, 2019 08:36 AM2019-04-03T08:36:08+5:302019-04-03T08:36:08+5:30

 भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

bjp announces three more candidates for lok sabha elections | लोकसभा चुनाव 2019: मलयालम एक्टर सुरेश गोपी को बीजेपी ने केरल के त्रिशूर से दिया टिकट

लोकसभा चुनाव 2019: मलयालम एक्टर सुरेश गोपी को बीजेपी ने केरल के त्रिशूर से दिया टिकट

 भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. पार्टी ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता सुरेश गोपी को केरल की त्रिशूर सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने गुजरात से दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. शारदा बेन पटेल को मेहसाणा से, जबकि दर्शना जरदोश को सूरत से उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके साथ ही भाजपा अब तक 377 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया, जहां 11 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में चुनाव होने हैं.

इससे पहले गोपी को अप्रैल महीने में संविधान के आर्टिकल 80 के तहत प्रख्यात नागरिक श्रेणी में राज्यसभा का सदस्य बनाया गया था.अभिनेता होने के साथ-साथ गोपी समाज सेवक और पर्यावरण चिंतक भी हैं, उन्हे साल 1997 में आई फिल्म कलियत्तम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Web Title: bjp announces three more candidates for lok sabha elections