Birthday Special: 'मदर इंडिया' के सेट पर हुआ कुछ ऐसा कि नरगिस दे बैंठी सुनील दत्त को अपना दिल

By मेघना वर्मा | Published: June 1, 2019 07:15 AM2019-06-01T07:15:13+5:302019-06-01T07:15:13+5:30

एक समय था जब नरगिस और राज कपूर के प्रेम के चर्चे हुआ करते थे। फिल्मी पर्दे पर फिल्माए गए उनके गाने प्यार हुआ इकरार हुआ को मानों जमीनी हकीकत मिल गई थी ।

Birthday Special: love story of Nargis and sunil dutt on Mother India Movie set | Birthday Special: 'मदर इंडिया' के सेट पर हुआ कुछ ऐसा कि नरगिस दे बैंठी सुनील दत्त को अपना दिल

Birthday Special: 'मदर इंडिया' के सेट पर हुआ कुछ ऐसा कि नरगिस दे बैंठी सुनील दत्त को अपना दिल

मदर इंडिया फिल्म से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस नरगिस लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। नरगिस की आज 90वीं जयंती हैं। एक जून 1929 को कोलकता में जन्मी नरगिस जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहीं है उतना ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बनती रही हैं। आज उनकी जयंती पर जानिए नरगिस की जिंदगी की कुछ अनसुने किस्से।  

नरगिस कितनी टैलेंटेड थीं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 1935 में ही नरगिस ने बतौर बाल कलाकार फिल्म तलाश-ए हक फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद उनकी सफल फिल्में एक के बाद एक लोगों का दिल जीतती रहीं। साल 1957 में आई उनकी फिल्म मदर इंडिया में मदर इंडिया ने बूढ़ी औरत का किरदार निभाया था। 28 साल की उम्र में ही नरगिस ने एक बुजुर्ग महिला का रोल प्ले किया था। 

साल 1958 में इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुआ था। मदर इंडिया के सेट से ही नरगिस और सुनील दत्त की नजदीकियां बढ़ने लगीं। नरगिस और सुनील की मुलाकात तो साल 1953 में आई दो बीघा जमीन से ही हो चुकी थी। इसी फिल्म से सुनील दत्त नरगिस को पसंद करने लगे थे। 

बताया जाता है कि उस दौरान फिल्म के सेट पर आग लग गई। जिसमें अपनी जान पर खेलकर सुनील दत्त ने नरगिस को बचा लिया। इस चक्कर में सुनील दत्त खुद आग की लपेट में आ गए। इसी के कुछ दिनों तक नरगिस ने उनकी सेवा की और दोनों करीब आ गए। दोनों ने 11 मार्च 1958 में शादी कर ली। 

राज कपूर को दे बैठी थीं दिल

एक समय था जब नरगिस और राज कपूर के प्रेम के चर्चे हुआ करते थे। फिल्मी पर्दे पर फिल्माए गए उनके गाने प्यार हुआ इकरार हुआ को मानों जमीनी हकीकत मिल गई। उस समय भले ही राज कपूर और नरगिस की लव अफेयर के चर्चे हर जगह रहे हों मगर दोनों स्टार्स पर इस बात का कोई असर नहीं दिखा। दोनों एक-दूसरे को बेइंतहां मोहब्बत करते रहे। 

उस समय राज कपूर शादी शुदा थे। मगर प्यार का आलम तो देखिए कि नरगिस फिर भी राज कपूर से ही शादी करना चहाती थीं मगर समाज की बेड़ियों ने राज कपूर के हाथ रोक रखे थे। राज कपूर इस शादी के लिए कभी नहीं मानें। इसी के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबर तो ये भी है कि राज कपूर से ब्रेकअप के बाद नरगिस डिप्रेशन में रहने लगीं।

फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी नरगिस बेहद हिम्मती और साहसी थीं। तभी तो राज कपूर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने खुद को सम्भाला। इंडियन सिनेमा को कई कल्ट फिल्में दी। 3 मई 1981 को सिनेमा जगत का ये चमकता सितारा हम सभी को छोड़ कर चला गया। 

Web Title: Birthday Special: love story of Nargis and sunil dutt on Mother India Movie set

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे