बर्थडे स्पेशल: क्या आप स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें जानते हैं?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 28, 2018 07:36 AM2018-09-28T07:36:07+5:302018-09-28T09:03:35+5:30

Lata Mangeshkar Birthday Special: स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर आज 89 साल की हो गई हैं। अपनी मधुर आवाज़ की वजह से लता मंगेशकर ने करीब सात दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

Birthday Special: Lesser known facts about Queen of Melody Lata Mangeshkar | बर्थडे स्पेशल: क्या आप स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें जानते हैं?

बर्थडे स्पेशल: क्या आप स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें जानते हैं?

स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर आज  89 साल की हो गई हैं। अपनी मधुर आवाज़ की वजह से लता मंगेशकर ने करीब सात दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था। लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे।

लता अपनी बहनों मीना, आशा, उषा और भाई हृदयनाथ से बड़ी हैं। पांच साल की उम्र में ही लता जी ने अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।

लता मंगेशकर का नाम पहले 'हेमा' रखा गया था, लेकिन बाद में बदलकर लता रख दिया गया। जब लता मंगेशकर 13 साल की थीं उनके पिता का देहांत हो गया था।

पिता के देहांत के बाद घर  की सारी जिम्मेदारियां लता मंगेशकर पर आ गई थीं। कहते हैं कि पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से ही लता मंगेशकर  ने कभी शादी नहीं की।

लता मंगेशकर ने  मराठी फिल्म 'पहली मंगला गौर' में एक्टिंग भी की है। जब पहली बार लता मंगेशकर  ने स्टेज पर गाना गाया था तो उन्हें 25 रुपए मिले थे।

लता मंगेशकर स्टूडियो को समझती हैं 'मंदिर'

लता मंगेशकर स्टूडियो में जाने पहले अपनी चप्पल बाहर उतार देती हैं। 1942 से अब तक उन्होंने , 1000 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों और 36 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाये हैं।

लता मंगेशकर क्रिकेट की बड़ी फैन हैं। उनके फेवरेट क्रिकेट प्लेयर मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर हैं।

बहुत कम लोग जानते हैं कि लता मंगेशकर को हवाई सफर से डर लगता है।

लताजी को  पद्म भूषण (1969),  दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी नवाजा जा चुका है।

साल  2001 स्वर सम्राज्ञी 'लता मंगेशकर को  'भारत रत्न' से भी नवाजा जा चुका है।

English summary :
Bollywood legendary singer Lata Mangeshkar rarely known facts. Lata Mangeshkar, who is one of the best-known and most respected playback singers in India, was born on 28th September 1929 and today is her birthday.


Web Title: Birthday Special: Lesser known facts about Queen of Melody Lata Mangeshkar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे