Bihar Elections: भाजपा पर लगा ''बंबई में का बा'' गाने की नकल करने का आरोप

By गुणातीत ओझा | Published: October 15, 2020 06:36 PM2020-10-15T18:36:35+5:302020-10-15T18:36:35+5:30

फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने भाजपा पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में मनोज वाजपेयी अभीनीत एक भोजपुरी रैप सॉन्ग बंबई में का बा बनाया है।

bihar election 2020 film maker anubhav sinha criticize bjp for plagiarizing his bambai main ka ba song for election campaign | Bihar Elections: भाजपा पर लगा ''बंबई में का बा'' गाने की नकल करने का आरोप

भाजपा पर लगा रैप सॉन्ग कॉपी करने का आरोप।

Highlightsफिल्मकार अनुभव सिन्हा ने भाजपा पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया है।उन्होंने हाल ही में मनोज वाजपेयी अभीनीत एक भोजपुरी रैप सॉन्ग बंबई में का बा बनाया है।

मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने भाजपा पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में मनोज वाजपेयी अभीनीत एक भोजपुरी रैप सॉन्ग बंबई में का बा बनाया था। यह रैप सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज होते ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गया इस गाने को अब तक 70 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। अनुभव सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार चुनावों के लिए भाजपा द्वारा तैयार किए गए गाने को उनके ही रैप सॉन्ग की नकल कर बनाया गया है। सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने कहा कि यह बताना जरूरी था और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के समर्थक उन्हें ट्रोल नहीं करेंगे। 

अनुभव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मुझे यह नहीं कहना चाहिए लेकिन अगर मैं नहीं कहूंगा तो मुझे अपने आप से ही दिक्कत होने लगेगी। उनका आरोप है कि भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए एक कैंपेन सॉन्ग बनाया है। यह गाना मेरे सॉन्ग 'बंबई में का बा' की कॉपी है जो 6 हफ्ते पहले रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग के 100 प्रतिशत कॉपीराइट्स मेरे पास हैं।

भाजपा इस देश की सत्ता पर काबिज है और उनका यह काम इस बात को लेकर एक खराब उदाहरण पेश करता है कि इस पार्टी के लोग दूसरों की इंटेलेक्चुएल प्रॉपर्टी की क्या इज्जत करते हैं। किसी ने भी कभी मेरी परमिशन के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया। एक आदर्श दुनिया में इस काम के लिए उनको पैसे चुकाने पड़ते जो वे आराम से अफोर्ड कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके पास एक जरूरी वजह रही होगी जो उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया।

अनुभव ने आगे लिखा कि मैं खुशी-खुशी इस बात में विश्वास करना चाहूंगा कि भाजपा के सीनियर मेंबर्स से चूक हुई है और मैं इस मामले को यहीं रफा-दफा करना चाहूंगा। इसके अलावा इस मामले को कोर्ट में ले जाना मेरे बूते की बात नहीं है। जी हां, मुझे ये कहना था और मैं बस उम्मीद ही कर सकता हूं कि भाजपा के समर्थक मुझे इस बात को लेकर ट्रोल नहीं करेंगे। धन्यवाद।

Web Title: bihar election 2020 film maker anubhav sinha criticize bjp for plagiarizing his bambai main ka ba song for election campaign

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे