Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर से बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने किए कई खुलासे, दिखाए अपने घाव
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 30, 2019 17:22 IST2019-10-30T17:20:42+5:302019-10-30T17:22:48+5:30
घर से बाहर आते ही सिद्धार्थ डे ने अपने घाव मीडिया के सामने दिखाए। इन घाव को देखकर हर कोई हैरान रह गया। घाव वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर से बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने किए कई खुलासे, दिखाए अपने घाव
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। अब यह चर्चा सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) की वजह से है। दरअसल बीते एपिसोड में सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) को 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का घर छोड़कर जाना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें दर्शकों ने सबसे कम वोट दिए थे। घर से बेघर होने के बाद सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) डे ने मीडिया से बातचीत में घर के अंदर के कई खुलासे किए।
घर से बाहर आते ही सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) ने अपने घाव मीडिया के सामने दिखाए। इन घाव को देखकर हर कोई हैरान रह गया। घाव वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। साथ ही इस फोटो पर अब लोगों के तेजी से रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं।
इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) ने बताया कि आरती और शहनाज ने उन पर करीब एक किलो ब्लीच पाउडर डाला था। इस पाउडर की वजह से उनकी स्किन पूरी तरह जल गई थी। इसके बाद उन्होंने उस पर लाल मिर्च पाउडर भी डाला और करीब 9 घंटे रखा।
आरती और शहनाज ने ऐसा क्यों किया यह भी सिद्धार्थ ने बताया। उन्होंने कहा कि एक नॉमिनेशन टास्क के दौरान आरती और शहनाज को सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) और पारस का हाथ छुड़ाने की कोशिश करनी थी। इस टास्क में आरती और शहनाज ने सिद्धार्थ डे की गर्दन पर ढेर सारा ब्लीच पाउडर डाल दिया, जिससे उनकी चमड़ी पूरी तरह जल गई।