Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन के साथ काम करके बहुत मजा आया?, माधुरी दीक्षित ने कहा- ऐसा मौका, जिसे जाने नहीं दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 13:39 IST2024-11-16T13:38:17+5:302024-11-16T13:39:15+5:30

Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में विद्या, कार्तिक (आर्यन) और शानदार अभिनेताओं की पूरी टोली थी इसलिए मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई।

Bhool Bhulaiyaa 3 you enjoy working with Vidya Balan Madhuri Dixit said opportunity which she did not let go seewatch video | Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन के साथ काम करके बहुत मजा आया?, माधुरी दीक्षित ने कहा- ऐसा मौका, जिसे जाने नहीं दिया

file photo

Highlightsमुलाकात के कुछ ही समय बाद बज्मी ने उन्हें बुलाया।मैंने कभी भी हॉरर कॉमेडी नहीं की है। मुझे लगा कि यह मेरे लिए कुछ अलग होगा।

Bhool Bhulaiyaa 3: मशूहर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने कहा कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने उन्हें हॉरर-कॉमेडी के नए क्षेत्र में कदम रखने का मौका दिया और यह एक ऐसा मौका था जिसे जाने नहीं दिया जा सकता था। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में बालन और माधुरी ने क्रमशः मल्लिका और मंजुलिका तथा अंजुलिका व एसीपी राठौड़ की दोहरी भूमिका निभाई है। माधुरी ने बताया कि वह कुछ ही महीने पहले निर्देशक अनीस बज्मी से मिलीं और उन्होंने निर्देशक को बताया कि उन्हें फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बहुत पसंद है। इस मुलाकात के कुछ ही समय बाद बज्मी ने उन्हें बुलाया।

माधुरी ने बताया, ‘‘उन्ह‍ोंने (बज्मी) मुझसे कहा कि मैं आपको कुछ सुनाना चाहता हूं जिस पर मैं काम कर रहा हूं और इसमें एक शानदार भूमिका है। वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझे कहानी का सार बताया।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे अपनी भूमिका बहुत पसंद आई क्योंकि इसमें मुझे कुछ अलग करने को मिला।

मैंने कभी भी हॉरर कॉमेडी नहीं की है। मुझे लगा कि यह मेरे लिए कुछ अलग होगा। इस फिल्म में विद्या, कार्तिक (आर्यन) और शानदार अभिनेताओं की पूरी टोली थी इसलिए मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई।’’ दिलचस्प बात यह है कि बालन ने 2010 की फिल्म ‘इश्किया’ में अभिनय किया था जबकि माधुरी ने इसकी सीक्वल फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ (2014) में भूमिका निभाई थी।

माधुरी ने कहा, ‘‘शायद कहीं न कहीं कोई संबंध था। उन्होंने फिल्म ‘इश्किया’ की और मैंने ‘डेढ़ इश्किया’ की और अब हम ‘भूल भुलैया 3’ में साथ हैं। यह अद्भुत रहा है। एक अभिनेत्री के तौर पर मैं उनकी तारीफ करती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विद्या के साथ काम करना बहुत बढ़िया रहा। न केवल एक अभिनेत्री के तौर पर बल्कि मुझे वह एक अच्छी और शानदार इंसान भी लगती हैं।

हम एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहे और हमें साथ काम कर के बहुत मजा आया।’’ वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ के अनुसार, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 219 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Web Title: Bhool Bhulaiyaa 3 you enjoy working with Vidya Balan Madhuri Dixit said opportunity which she did not let go seewatch video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे