20 दिनों से बिना घर गए काम करने वाले सिक्योरिटी गाडर्स से मिलीं कॉमेडियन भारती सिंह, बांटा अष्टमी का प्रसाद

By अमित कुमार | Published: April 1, 2020 07:43 PM2020-04-01T19:43:15+5:302020-04-01T19:47:16+5:30

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बिल्डिंग में काम करने वाले स्टाफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

Bharti Singh thank guards on duty for their relentless support offer prasad of Ashtami pooja | 20 दिनों से बिना घर गए काम करने वाले सिक्योरिटी गाडर्स से मिलीं कॉमेडियन भारती सिंह, बांटा अष्टमी का प्रसाद

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsभारती ने बुधवार को अष्टमी पूजा के मौके पर प्रसाद बांटकर उनका आभार जताया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को 1637 पहुंच गयी है।

लॉकडाउन के बावजूद देश में कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो दिन रात ड्यूट कर रहे हैं। डॉक्टर्स, पुलिस और मीडियाकर्मी के अलावा बड़े-बड़े बिल्डिंग की रखवाली करने वाले  सिक्योरिटी गार्ड भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बिल्डिंग में काम करने वाले स्टाफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। 

भारती ने बुधवार को अष्टमी पूजा के मौके पर प्रसाद बांटकर उनका आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'अष्टमी के दिन मैं अपनी बिल्डिंग में काम करने वाले लोगों से मिलने गई। वह पिछले 20 दिनों से घर नहीं गए हैं। स्टाफ क्वार्टर्स में रहते हुए दिन-रात काम कर वह लगातार हमारी रक्षा कर रहे हैं। धन्यवाद। #ओबरॉयस्प्रिंग्स#परिवार#जयमातादी#कोरोना के खिलाफ लड़ाई'।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को 1637 पहुंच गयी, वहीं इस महामारी से मौत का आंकड़ा 38 हो गया। मंत्रालय ने बताया कि 1466 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, वहीं 132 लोग या तो ठीक हो गये हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। एक रोगी दूसरे देश जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह नौ बजे के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार के आंकड़े जारी होने के बाद से मौत के तीन नये मामले सामने आए हैं। 

हालांकि यह अभी पता नहीं है कि ये देश के किन हिस्सों से आए हैं। मंगलवार रात तक देश में कोरोना वायरस से मौत के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में थे। इस राज्य में नौ रोगियों की मौत हो चुकी है। गुजरात में छह, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में तीन, पंजाब में तीन, दिल्ली में दो, पश्चिम बंगाल में दो और जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से मौत के दो मामले आये हैं। 

Web Title: Bharti Singh thank guards on duty for their relentless support offer prasad of Ashtami pooja

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे