सब्जी बेचने पर मजबूर हुए बालिका वधु के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़, कोरोना काल ने तोड़ी कमर

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: September 28, 2020 03:28 PM2020-09-28T15:28:57+5:302020-09-28T15:28:57+5:30

कुछ तो लोग कहेंगे जैसे मशहूर टीवी सीरियल के यूनिट डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेचकर गुजारा कर रहे हैं. ये खबर हैरान करने वाली हैं. 

Balika Vadhu Director Ramvriksh Gaud Sells Vegetable | सब्जी बेचने पर मजबूर हुए बालिका वधु के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़, कोरोना काल ने तोड़ी कमर

सब्जी बेचने पर मजबूर हुए बालिका वधु के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़, कोरोना काल ने तोड़ी कमर

कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया.  कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण 6 महीने से भी अधिक तक चले लॉकडाउन ने भारत की अर्थव्यवस्था की कमर ही तोड़ डाली. करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है. वही बॉलीवुड और टीवी इंड्रस्ट्री को भी कोरोना पैनडेमिक ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है. टीवी से जुड़े कई कर्मचारी आर्थिक तंगियों से गुज़र रहे हैं. बालिका वधु, कुछ तो लोग कहेंगे जैसे मशहूर टीवी सीरियल के यूनिट डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेचकर गुजारा कर रहे हैं. ये खबर हैरान करने वाली हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राम वृक्ष को अपने परिवार का पेट पालने के लिए यह काम करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले  एक फिल्म की रेकी के लिए वो आजमगढ़ गए थे. वो काम कर ही रहे थे कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया. इसके बाद उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई. काम बंद हुआ तो आर्थिक संकट खड़ा हो गया. प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पर एक से डेढ़ साल बाद ही काम शुरू हो पाएगा. ऐसे में राम वृक्ष क्या करतें ? घर की जिम्मेदारियों का बोझ उन्हीं के कंधो पर है. 

फिर उन्होंने अपने पिता के कारोबार को अपनाने का फैसला किया और आजमगढ़ शहर के हरबंशपुर में डीएम आवास के पास सड़क के किनारे ठेले पर सब्जी बेचने लगे. इससे परिवार का गुज़ारा आसानी से चल जा रहा है. बचपन में भी वे अपने पिता के साथ सब्जी के कारोबार में मदद करते थे, इसलिए ये काम उन्हें सबसे बेहतर लगा, वो अपने काम से संतुष्ट हैं.

अपने करियर के बारें में राम वृक्ष ने पत्रकारों को बताया की पहले वो कई सीरियल के प्रोडक्शन में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.  उसके बाद उन्होंने  एपिसोड डायरेक्टर, यूनिट डायरेक्टर का काम किया. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राम वृक्ष ने आगे बताया कि बालिका वधु, में बतौर यूनिट डायरेक्टर उन्होंने काम किया, इसके बाद इस प्यार को क्या नाम दूं, कुछ तो लोग कहेंगे,  जैसे कई सीरियल में भी उन्हें  काम करने का मौका मिला.

राम वृक्ष ने यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, राजपाल यादव, रणदीप हुडा, सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट का काम भी किया है उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का २२ का साल ऍक्स्प है . लेकिन वक़्त का तकाजा देखिये की इतनी बड़ी बड़ी फिल्मों और सीरियल में काम करने के बावजूद आज राम वृक्ष दो वक़्त की रोटी के लिए सड़क किनारे सब्जी बेच रहे हैं. लेकिन फिर भी राम वृक्ष को पूरा विश्वास है की वो जल्द ही माया नगरी मुंबई में लौटेंगे और अपना काम शुरू कर पाएँगे. 

Web Title: Balika Vadhu Director Ramvriksh Gaud Sells Vegetable

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे