अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमारे धर्म को...रणबीर के बीफ वाले पुराने बयान को लेकर बजरंग दल ने दी धमकी

By अनिल शर्मा | Published: September 8, 2022 01:48 PM2022-09-08T13:48:31+5:302022-09-08T15:58:01+5:30

बजरंग दल के सदस्य अंकित चौबे ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि एक पाकिस्तानी एंकर के सामने रणबीर के बीफ पसंद है कहना मंजूर नहीं थी इसलिए इसका विरोध हुआ। अंकित का कहना है कि "रणबीर कपूर को हमारे देश के हिंदू युवाओं में एक आदर्श माना जाता है। लेकिन...

bajrang dal says ranbir statement about eating 'beef' in front of a Pakistani anchor was not acceptable brahmashtra | अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमारे धर्म को...रणबीर के बीफ वाले पुराने बयान को लेकर बजरंग दल ने दी धमकी

अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमारे धर्म को...रणबीर के बीफ वाले पुराने बयान को लेकर बजरंग दल ने दी धमकी

Highlightsअगर कोई हमारे धर्म और संस्कृति के बारे में इस तरह की बात करेगा, तो उसका विरोध किया जाएगाः बजरंग दलहमें पता चला कि रणबीर बाबा महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने आ रहे हैं तो हमने इसका विरोध कियाः बजरंग दल

उज्जैनः बीते दिनों रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। उनको दर्शन करने से रोक दिया गया। ये सब बजरंग दल के सदस्यों के मंदिर के बाहर विरोध के कारण हुआ। बजरंग दल के लोग रणबीर के 11 साल पुराने बीफ वाले बयान को लेकर काफी नाराज थे। उन्होंने रणबीर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।

इस बीच मामले पर बजरंग दल के सदस्य अंकित चौबे ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि एक पाकिस्तानी एंकर के सामने रणबीर के बीफ पसंद है कहना मंजूर नहीं थी इसलिए इसका विरोध हुआ। अंकित का कहना है कि "रणबीर कपूर को हमारे देश के हिंदू युवाओं में एक आदर्श माना जाता है। उनकी सभी फिल्मों को नेटिजन्स से शानदार प्रतिक्रिया मिलती हैं। लेकिन एक पाकिस्तानी एंकर के सामने 'बीफ' खाने के बारे में उनका बयान देना स्वीकार्य नहीं है।

बजरंग दल के सदस्य ने कहा कि अगर कोई हमारे धर्म और संस्कृति के बारे में इस तरह की बात करेगा, तो उसका विरोध किया जाएगा। उसने बताया कि हमें पता चला कि रणबीर बाबा महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने आ रहे हैं तो हमने इसका विरोध किया। बकौल बजरंग दल- भविष्य में भी अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमारे धर्म और संस्कृति पर इस तरह की टिप्पणी करता है, तो बजरंग दल इसका फिर से विरोध करेगा।

उधर, विरोध के बारे में बात करते हुए, महाकालेश्वर मंदिर ट्रस्ट के कलेक्टर और अध्यक्ष, आशीष सिंह ने एएनआई को बताया, “पहले बजरंग दल ने हमें बताया कि वे मंदिर में विरोध नहीं करने जा रहे हैं, फिर भी, हमारी ओर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। फिल्म की टीम के कुछ सदस्यों ने मंदिर का दौरा किया और भगवान का आशीर्वाद लिया लेकिन कुछ सदस्य नहीं कर सके। हम भविष्य में इस प्रकार की स्थिति का ध्यान रखेंगे। बता दें कि महाकालेश्वर देव का आशीर्वाद लेने के लिए रणबीर और आलिया को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी लिहाजा केवल निर्देशक अयान मुखर्जी ही दर्शन कर पाए।

बता दें कि मंगलवार रात बजरंग दल के सदस्यों ने रणबीर के विरोध में महाकालेश्वर मंदिर में काले झंडे और तख्तियां लिए हुए थे। स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और सुरक्षा भंग करने के लिए कुछ प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों ने पीटा। लोग रणबीर के बयान पर नाराज थे जो वे 2011 में दिए थे। रणबीर ने कहा था कि उन्हें बीफ बहुत पसंद है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पुराने आर्काइव्स को खंगाला और रणबीर के इस पुराने इंटरव्यू के क्लिप को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। अपनी 11 साल पुरानी टिप्पणी के कारण ना सिर्फ रणबीर को विरोध का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनकी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी लोग बॉयकॉट कर रहे हैं। ट्विटर पर कुछ दिनों से हैशटैग #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है।

लगभग 450 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनी 'ब्रह्मास्त्र' को सिनेमाघरों में आने में लगभग 5 साल लगे। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, निर्देशक अयान मुखर्जी, रणबीर और आलिया के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और दक्षिण अभिनेता नागार्जुन भी हैं। यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Web Title: bajrang dal says ranbir statement about eating 'beef' in front of a Pakistani anchor was not acceptable brahmashtra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे