टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी 2' का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में टाइगर श्रॉफ छाए हुए हैं। पोस्टर का कलर लाउड जिसे देखकर एहसास होता है कि बागी की ही तरह यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर होगी। इस पोस्टर को दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। टाइगर की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड दिशा इस फिल्म में भी उनके अपोजिट दिखाई देंगी। पोस्टर शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, 'प्यार के लिए बगावत वापस आ चुकी है। देखिए रॉनी का पहला लुक।'
साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को फ़िल्म हीरोपंती के साथ लॉन्च किया था और उसके बाद उन्हें बाघी फ़िल्म में लिया था। बागी की सफ़लता से प्रेरित होकर साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 शुरू की। शब्बीर खान जिन्होंने टाइगर श्रॉफ को लांच किया था और बाद में बाघी में भी निर्देशित किया था, अब बादी से हटा दिये गए हैं। उनकी जगह अहमद खान ने अब बाघी फ्रैंचाइज़ी संभाली है।
सिर्फ निर्देशक ही नहीं बागी की नायिका भी बदल गयी हैं। जहां पहली फ़िल्म में श्रद्धा कपूर के लिए टाइगर श्रॉफ बागी हुए थे, बागी 2 में टाइगर अपनी असल जिंदगी में गर्लफ्रैंड दिशा पाटनी के लिए लड़ेंगे। इस फिल्म का संगीत भी काफी पसंद किया गया था। अब देखना है कि बाग5 2 पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है।