रूस में बाहुबली 2 ने जीता फैंस का दिल, लोगों ने कहा- बाहुबली और कटप्पा की तरह रूस और भारत...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 29, 2020 01:59 PM2020-05-29T13:59:45+5:302020-05-29T13:59:45+5:30

ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बाहुबली की क्लिप चल रही है जबकि ऑडियो रशियन भाषा में है।

baahubali-2 telecast in russia video clip goes viral | रूस में बाहुबली 2 ने जीता फैंस का दिल, लोगों ने कहा- बाहुबली और कटप्पा की तरह रूस और भारत...

बाहुबली 2 ने रूस में किया कमाल (फाइल फोटो)

Highlights भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म बाहुबली 2- द कन्क्लूजन ने भारत में जमकर तारीफ बटोरी थीअब बाहुबली 2 का प्रसारण इन दिनों रूस में किया जा रहा है

 भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म बाहुबली 2- द कन्क्लूजन ने भारत में जमकर तारीफ बटोरी थी। इस फिल्म को फैंस आज तक जमकर पसंद करते हैं। अब बाहुबली 2 का प्रसारण इन दिनों रूस में किया जा रहा है।रूसी टेलीविज़न पर बाहुबली 2 की धमक का असर सोशल मीडिया में भी नजर आया। रूसी भाषा में डब फिल्म का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।

इस ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बाहुबली की क्लिप चल रही है जबकि ऑडियो रशियन भाषा में है। इस ट्वीट में के साथ लिखा गया कि भारतीय सिनेमा रूस में लोकप्रियता हासिल करते हुए। देखिए रशियन टीवी अभी क्या ब्रॉडकास्ट कर रहा है। फिल्म बाहुबली रशियन वॉइसओवर के साथ।

रूसी भाषा में फिल्म के किरदारों के डायलॉग को डब किया गया है। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

यूज़र ने पूछा की रूसी में मामा को क्या कहते हैं, जिसके जवाब में बताया गया- डियाडिया (Diadia)। बता दें कि फ़िल्म में बाहुबली कटप्पा को मामा बोलता है, जिसे सत्यराज ने निभाया था। यूज़र्स इसे रूस और भारत से प्रगाढ़ संबंधों से जोड़कर भी देख रहे हैं। 

2017 में रिलीज़ हुई एसएस राजामौली निर्देशित बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्म है। इसके हिंदी डब वर्ज़न ने ही 511 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो अभी तक टूट नहीं पाया है। दुनियाभर में बाहुबली 2 ने 1800 करोड़ के आसपास कारोबार किया था।

Web Title: baahubali-2 telecast in russia video clip goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे