सोचा था कि अगर फिल्में नहीं चलीं तो बर्थ-डे पार्टियों में गा लूंगा या नाच लूंगा, बोले आयुष्मान- चंडीगढ़ के लिए बैग पैक कर लिया था

By अनिल शर्मा | Published: July 30, 2021 11:00 AM2021-07-30T11:00:41+5:302021-07-30T11:01:51+5:30

आयुष्मान खुराना ने कहा है, पहली फिल्म के बाद लगातार तीन फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। लोगों ने मुझे राइट ऑफ कर दिया कि कुछ नहीं होने वाला। कहने लगे कि मुझे अपना बैग पैक करके, जल्दी से चंडीगढ़ चले जाना चाहिए।

Ayushmann khurrana reveals contingency plan for failing in Bollywood I would sing or dance in birthday parties | सोचा था कि अगर फिल्में नहीं चलीं तो बर्थ-डे पार्टियों में गा लूंगा या नाच लूंगा, बोले आयुष्मान- चंडीगढ़ के लिए बैग पैक कर लिया था

सोचा था कि अगर फिल्में नहीं चलीं तो बर्थ-डे पार्टियों में गा लूंगा या नाच लूंगा, बोले आयुष्मान- चंडीगढ़ के लिए बैग पैक कर लिया था

Highlightsआयुष्मान खुराना ने बतौर आरजे और वीजे काम किया हैसिंगिंग रिएलिटी शो भी होस्ट कर चुके हैंआयुष्मान ने 2012 में विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा

मुंबईः आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। आरजे, टीवी होस्ट से ऐक्टर और सिंगर बने आयुष्मान ने भा अपने बॉलीवुड करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। हाल ही में अभिनेता अरबाज खान के चैट शो 'क्विक हील पिंच' पर पहुंचे थे जहां उन्हों अपनी जिंदगी के बारे में कई राज बताए। आयुष्मान खुराना ने बताया कि आखिर कैसे फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद लोग चाहते थे कि वह अपना बैग पैक करें और वापस होम टाउन चंडीगढ़ चले जाएं।

आयुष्मान खुराना ने कहा है, पहली फिल्म के बाद लगातार तीन फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। लोगों ने मुझे राइट ऑफ कर दिया कि कुछ नहीं होने वाला। कहने लगे कि मुझे अपना बैग पैक करके, जल्दी से चंडीगढ़ चले जाना चाहिए। जब फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, आयुष्मान के पास करने को कुछ नहीं था। वे किताब लिखने के बारे में सोचे। उन्होंने 'क्रैकिंग द कोड: माई जर्नी इन बॉलीवुड' नाम से किताब लिखी। आयुष्मान ने आगे बताया-मैं इस दौर से गुजर रहा था और मुझे कुछ समय करना था। हालांकि इस किताब के लिए उन्हें ट्रोल किया गया।

आयुष्मान ने अपने एक बैंड के  बारे में जिक्र किया और कहा कि मेरा एक बैंड था। कॉन्सर्ट करता था। सोचा था कि फिल्में नहीं चलीं तो बर्थ-डे (पार्टियों) में गाना गा लूंगा, नाच लूंगा...उन सब चीज़ों के बारे में सोच रहा था जो कर सकता था।

रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ में आने के बाद, और खुद को एक आरजे के रूप में स्थापित करने के बाद, आयुष्मान ने 2012 में विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। यह फिल्म हिट रही, लेकिन आयुष्मान ने इसके बाद नौटंकी साला!, बेवकूफियां और हवाईजादा जैसी फिल्में कीं जो फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं जैसे-  बधाई हो, अंधाधुन और बाला, आर्टिकल-15। इन फिल्मों के जरिए आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपनी एक जगह बना ली।

 

Web Title: Ayushmann khurrana reveals contingency plan for failing in Bollywood I would sing or dance in birthday parties

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे