'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को बड़ा झटका, आयुष्मान खुराना की फिल्म हुई बैन

By अमित कुमार | Published: February 21, 2020 11:00 AM2020-02-21T11:00:04+5:302020-02-21T11:00:04+5:30

होमोसेक्सुअल लड़के का रोल प्ले करने वाले आयुष्मान की ये फिल्म गे लव स्टोरी को दर्शाती है। इस विषय के कारण ही फिल्म को यहां बैन किया गया है।

Ayushmann Khurrana and Jitendra film Shubh Mangal Zyada Saavdhan banned in Dubai | 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को बड़ा झटका, आयुष्मान खुराना की फिल्म हुई बैन

शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पोस्टर। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsयह फिल्म खुराना की 2017 में आई फिल्म “शुभ मंगल सावधान” की अगली कड़ी है।आयुष्मान ने एक बयान में कहा था, “शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लिए भारत के लोगों का प्यार उत्साहित करने वाला है।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को मध्य पूर्व एशिया के देशों में रिलीज नहीं किया गया है। इस फिल्म को इसके विषय के कारण वहां बैन कर दिया गया है। दुबई में भारतीय फिल्मों के दर्शकों की तदाद काफी ज्यादा है। यही वजह है कि हिंदी फिल्मों का कलेक्शन भी वहां हमेशा से ही अच्छा रहा है, फिल्म का इन देशों में बैन होने के कारण इसे काफी नुकसान हो सकता है। 

होमोसेक्सुअल लड़के का रोल प्ले करने वाले आयुष्मान की ये फिल्म गे लव स्टोरी को दर्शाती है। इस विषय के कारण ही फिल्म को यहां बैन किया गया है। इससे पहले भी समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्में वहां बैन होती रही हैं। वहीं आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी अगली फिल्म “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” एलजीबीटीक्यू (समलैंगिक इत्यादि) समुदाय को दिया गया सम्मान है, और यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है। 

यह फिल्म खुराना की 2017 में आई फिल्म “शुभ मंगल सावधान” की अगली कड़ी है। फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार समलैंगिक जोड़े की भूमिका में हैं, जो एक दूसरे के परिजनों को मनाने की कोशिश करते हैं। आयुष्मान ने कहा कि हितेश केवल्य द्वारा निर्देशित फिल्म एलजीबीटीक्यू समुदाय को मुख्यधारा में लाने की कोशिश है। 

आयुष्मान ने एक बयान में कहा, “शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लिए भारत के लोगों का प्यार उत्साहित करने वाला है। यह भारत और सभी भारतीयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है। फिल्म देश के लोगों के बीच समावेश, विशिष्टता और निजता का उत्सव मनाने, एलजीबीटीक्यू समुदाय को स्वीकार्यता प्रदान करने पर आधारित है।” 

 

Web Title: Ayushmann Khurrana and Jitendra film Shubh Mangal Zyada Saavdhan banned in Dubai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे