'जवान' का निर्देशन करने वाले एटली अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करने की तैयारी में, जल्द मिलेगी 'गुड न्यूज'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 25, 2024 11:31 AM2024-02-25T11:31:43+5:302024-02-25T11:32:46+5:30

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का निर्देशन करने वाले एटली अब जल्द ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करते दिखाई दे सकते हैं। हिंदी सिनेमा में एटली का निर्देशन गेम-चेंजर साबित हुआ था।

Atlee who directed 'Jawaan' is now preparing to work on Hollywood projects | 'जवान' का निर्देशन करने वाले एटली अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करने की तैयारी में, जल्द मिलेगी 'गुड न्यूज'

एटली अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करने की तैयारी में

Highlightsटली अब जल्द ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करते दिखाई दे सकते हैंसंकेत खुद एटली ने दिए हैं कि वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले हैंहिंदी सिनेमा में एटली का निर्देशन गेम-चेंजर साबित हुआ था

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का निर्देशन करने वाले एटली अब जल्द ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करते दिखाई दे सकते हैं। हिंदी सिनेमा में एटली का निर्देशन गेम-चेंजर साबित हुआ था। शाहरुख खान स्टारर जवान ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जवान ने दुनिया भर में 1,160 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी। यह अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी साबित हुई। अब एटली यही कारनामा हॉलीवुड में भी दोहरा सकते हैं।

इस बात के संकेत खुद एटली ने दिए हैं कि वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले हैं। उन्होंने पहले भी अपनी हॉलीवुड आकांक्षाओं का संकेत दिया था। अब हाल ही में एटली ने एबीपी न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि मुझे बॉलीवुड तक पहुंचने में आठ साल लगे। शायद अगले तीन वर्षों में, आप एक शानदार घोषणा के साथ कुछ देखेंगे।

बता दें कि एटली का करियर ज्यादा लम्बा नहीं है। उन्होंने 10 साल में 5 फिल्मों का ही निर्देशन किया है, मगर सभी हिट रहीं। एटली कुमार तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। लेकिन जब उन्होंने हिंदी फिल्म का निर्देशन किया तब सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

एटली ने तमिल सिनेमा में अपना करियर एंथिरन (2010) और नानबन (2012) फिल्मों के साथ किया था। वह सुपरस्टार रजनीकांत और ऐश्वर्या राय के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने विजय के साथ तीन फिल्में की। एटली और विजय की ट्रायलॉजी में विजय थेरी, मेर्सल और बिगिल शामिल है।

Web Title: Atlee who directed 'Jawaan' is now preparing to work on Hollywood projects

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे