Article 370 Trailer Launch: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, कैमरे की नजरों से छुपाती दिखीं बेबी बंप
By अंजली चौहान | Published: February 8, 2024 03:53 PM2024-02-08T15:53:17+5:302024-02-08T16:17:43+5:30
अपनी आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यामी गौतम ने अपना बेबी बंप दिखाया। उनके पति, फिल्म निर्माता आदित्य धर ने इस खबर की पुष्टि की।
Article 370 Trailer Launch: अभिनेत्री यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। गुरुवार को यामी की आगामी फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इसकी पुष्टि हुई है कि एक्ट्रेस साढ़े पांच महीने की गर्भवती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही यामी के घर में किलकारी गूंजेगी। गर्भावस्था के बारे में बात करते हुए, आदित्य धर ने कहा, “यह फिल्म एक पारिवारिक मामला है। मेरा भाई वहां था, मेरी पत्नी वहां थी और एक बच्चा रास्ते में है। वह एक अद्भुत समय था, जिस तरह से फिल्म बनी, जिस तरह से हमें बच्चे के बारे में पता चला।"
यामी ने अपनी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग के अनुभव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह मानसिक रूप से थका देने वाला था। अगर आप मुझसे मातृत्व और उससे जुड़ी हर चीज के बारे में पूछते हैं, तो मैं वास्तव में नहीं जानती कि अगर आदित्य मेरे साथ नहीं होता, और लोकेश भैया, सब लोग नहीं होते तो मैं क्या करती।"
दरअसल, प्रेग्नेंसी के दौरान यामी गौतम अपनी फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर काफी व्यस्त हैं। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर के साथ 2021 में गुपचुप तरीके से शादी की थी और करीब तीन साल बाद अब वह मां बनने वाली हैं।
दो साल से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यामी और आदित्य ने जून 2021 में शादी कर ली। उनकी मुलाकात उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी, जिसमें यामी मुख्य भूमिका में थीं और इसका निर्देशन आदित्य ने किया था।
बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो अनुच्छेद 370 की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित है और यामी गौतम और प्रियामणि द्वारा निर्देशित है। इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने किया है।