बीते दिनों को याद कर अरबाज का छलका दर्द- जीवन में एक दौर था जब करियर, पैसे और रिश्ते को लेकर तनाव में रहता था

By अनिल शर्मा | Published: November 8, 2022 11:50 AM2022-11-08T11:50:35+5:302022-11-08T11:52:56+5:30

पत्रकार पूजा तलवार से बातचीत में अरबाज खान ने कहा, 'हम उन तनावपूर्ण पलों से लड़ते रहते हैं। किसी के भी जीवन में ऐसा कोई पल नहीं आता जब तनाव न हो। तनाव काम का होता है, पैसे का होता है, रिश्ते का होता है, या स्वास्थ्य का होता है।

Arbaaz khan said There was a phase in life when there was tension about career money and relationships | बीते दिनों को याद कर अरबाज का छलका दर्द- जीवन में एक दौर था जब करियर, पैसे और रिश्ते को लेकर तनाव में रहता था

बीते दिनों को याद कर अरबाज का छलका दर्द- जीवन में एक दौर था जब करियर, पैसे और रिश्ते को लेकर तनाव में रहता था

Next
Highlights अरबाज ने कहा कि बिना तनाव एक भी ऐसा पल नहीं होता था। अरबाज ने कहा कि एक समय था, जहां मुझे बहुत सी चीजों के लिए बहुत तनाव महसूस होता था। अब, मैं बस बहुत सी चीजों को स्वीकार करता हूं और बस आगे बढ़ जाता हूंः अरबाज खान

मुंबईः अभिनेता अरबाज खान ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि  उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब वह अपने करियर और पैसे को लेकर तनाव में रहा करते थे। अरबाज ने कहा कि बिना तनाव एक भी ऐसा पल नहीं होता था। चाहे वह पैसे के लिए हो, स्वास्थ्य के लिए हो या फिर किसी रिश्ते के लिए हो।

अरबाज ने पहले मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों ने दिसंबर 1998 में शादी के बंधन में बंधे। लेकिन शादी के 18 साल बाद मई 2017 में दोनों ने एक-दूसरे से रिश्ता तोड़ लिया। दोनों तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं। अरबाज-मलाइका का एक बेटा अरहान भी जिसका जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था।

पत्रकार पूजा तलवार से बातचीत में अरबाज खान ने कहा, 'हम उन तनावपूर्ण पलों से लड़ते रहते हैं। किसी के भी जीवन में ऐसा कोई पल नहीं आता जब तनाव न हो। तनाव काम का होता है, पैसे का होता है, रिश्ते का होता है, या स्वास्थ्य का होता है। यह जीवन भर चलता रहता है। आप अपने जीवन के सभी पहलुओं में तनाव के बिना हमेशा के लिए नहीं रह सकते। बात यह है कि हमेशा इन सभी को संतुलित किया जाए..."

अरबाज ने आगे कहा कि "मैंने यह (संतुलन बनाए रखते हुए) सीखा है क्योंकि एक समय था, जहां मुझे बहुत सी चीजों के लिए बहुत तनाव महसूस होता था। जब आप अपने शुरुआती दिनों में होते हैं तो आपको अपने करियर, अपने जीवन के बारे में सोचना पड़ता है। बकौल अरबाज- अब, मैं बस बहुत सी चीजों को स्वीकार करता हूं और बस आगे बढ़ जाता हूं।

अरबाज सलमान खान अभिनीत दबंग (2010) से निर्माता बने थे, जिसमें उन्होंने अपने भाई के साथ अभिनय भी किया था। अरबाज खान इन दिनों सोनीलिव की वेब सीरीज 'तनाव' की रिलीज के लिए तैयार हैं। तनाव प्रशंसित इजरायली थ्रिलर फौदा का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है जो 11 नवंबर को स्ट्रीम होगी। अरबाज ने अभिनेता रवीना टंडन को अपनी अगली फिल्म पटना शुक्ला के लिए अनुबंधित किया है। फिल्म में सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक भी हैं और यह अगले साल रिलीज होने वाली है।

 

Web Title: Arbaaz khan said There was a phase in life when there was tension about career money and relationships

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे