इनकी जो भूख है खत्म नहीं होती है, अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कहा- जितना चाहे वे मुझे गाली दें...

By अनिल शर्मा | Published: August 24, 2022 01:30 PM2022-08-24T13:30:42+5:302022-08-24T15:30:34+5:30

अनुराग कश्यप ने विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा उनपर किए हमलों का अपने एक हालिया साक्षात्कार में जवाब दिया है। अनुराग ने कहा कि कश्मीर फाइल्स ने जितना उनको अटेंशन दिया है, बहुत ज्यादा दिया है। उनकी जो भूख है वह खत्म नहीं होती है। जितना चाहे वे मुझे गाली दें मैं क्या कर सकता हूं। ये सीधी सी बात है कि...

Anurag Kashyap reply to Vivek Agnihotri on oscar rrr and the kashmir files controversy | इनकी जो भूख है खत्म नहीं होती है, अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कहा- जितना चाहे वे मुझे गाली दें...

इनकी जो भूख है खत्म नहीं होती है, अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कहा- जितना चाहे वे मुझे गाली दें...

Highlightsमैंने विवेक अग्निहोत्री के लिए एक फिल्म लिखी थी जिसकी स्क्रिप्ट उन्होंने बदल दी थीः अनुराग कश्यपअनुराग कश्यप ने कहा कि विवेक रंजन की जो भूख है वह खत्म नहीं होती है।अनुराग ने कहा कि हमारी बहुत कम फिल्में इसलिए नॉमिनेट हुईं क्योंकि हमने हमेशा गलत फिल्में भेजीं।

मुंबईः फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री के हमलों का जवाब दिया है। दोबारा के निर्देशक ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री को अटेंशन चाहिए था मिल गया। उनकी जो भूख है वह खत्म नहीं होती है। जितना चाहे वे मुझे गाली दें, मैं क्या कर सकता हूं।

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को उनके ऑस्कर वाले बयान को लेकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली थी। एक इंटरव्यू में भी विवेक ने कहा था कि इनका मकसद भारत के हित को आहत करना है। ये बहुत बड़ी समस्या है। ये जेनोसाइड डिनायल करने वाले लोग हैं।अनुराग कश्यप ने तो खुलेआम कहा है कि वो हिंदू फोबिक है। ये लीडरशीप लेकर कैंपेन चलाना चाहते हैं।

अनुराग कश्यप ने बीते दिनों इंडिया टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा था कि बात आरआरआर की हो रही थी। बात हो रही थी ऑस्कर की। मैं आकदमी का मेंबर हूं। बात हो रही थी कि हॉलीवुड में क्या पसंद किया जा रहा है। आरआरआर को सैटल्ड फिल्म में 3 नॉमिनेशन मिल चुके हैं जो अबतक किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं मिले हैं।

विवेक को लगता है कि जिंदगी में उन्होंने बहुत बड़ा तीर मार लिया

अनुराग ने कहा कि उसमें मैंने कहा था- मैं आशा करता हूं कश्मीर फाइल्स उसमें नहीं होगी। 80 मिनट के इंटरव्यू के क्लिप को निकाल करके उन्होंने ट्वीट किया क्योंकि उन्हें अटेंशन की समस्या है। उनको बहुत ज्यादा अटेंशन चाहिए। उन्हें लगता है कि जिंदगी में उन्होंने बहुत बड़ा तीर मार लिया। क्योंकि उनके साथ जीवन में इतना बड़ा कुछ हुआ नहीं।

विवेक रंजन की जो भूख है वह खत्म नहीं होती हैः अनुराग

अनुराग ने साक्षात्कार में आगे कहा कि कश्मीर फाइल्स ने जितना उनको अटेंशन दिया है, बहुत ज्यादा दिया है। उनकी जो भूख है वह खत्म नहीं होती है। जितना चाहे वे मुझे गाली दें मैं क्या कर सकता हूं। ये सीधी सी बात है कि आप क्या भेजते हो और वहां क्या नॉमिनेट होता है, हमारे देश और ऑस्कर अकादमी में बहुत बड़ा अंतर है।  हमारी बहुत कम फिल्में इसलिए नॉमिनेट हुईं क्योंकि हमने हमेशा गलत फिल्में भेजीं। इसलिए मैंने ऐसा कहा। मैं कश्मीर फाइल्स के विरोध में नहीं हूं। मैंने ये फिल्म नहीं देखी क्योंकि वैचारिक तौर पर ऐसी फिल्में देखता ही नहीं।

मैंने उनके लिए एक फिल्म लिखी थी जिसकी स्क्रिप्ट उन्होंने बदल दी थीः अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री पर उनकी लिखी एक फिल्म का स्क्रिप्ट बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मैं विवेक अग्निहोत्री का लेखक रहा हूं। मैंने उनके लिए एक फिल्म लिखी थी जिसकी स्क्रिप्ट उन्होंने बदल दी थी। फिल्म का नाम था- दन दना दन गोल। बहुत ही वाहियात फिल्म बनीं। मैंने जो लिखा और जो बना, उसी समय मैं समझ गया कि इस आदमी को फिल्म बनाना नहीं आता। और तब से हमने साथ में काम ही नहीं किया। इसके अलावा मुझे कोई दिक्कत नहीं।

 'उनकी ताशकंद फाइल जब हिट हुई तो मैंने तारीफ की थी'

अनुराग कश्यप ने कहा कि उनकी ताशकंद फाइल जब हिट हुई तो मैंने तारीफ की थी। जब कोई अच्छा काम करे तो उसी तरह से तारीफ भी होती है लेकिन उनका कहीं और है। अच्छी बात है। इतना बता दूं कि जब जिंदगी जब उठाती है तो वह नीचे पटकती भी है। जिंदगी जब पटकती है तो वह समय भी ज्यादा दूर नहीं होता। उस वक्त पास में दो-तीन लोग मिलेंगे जो ईमानदार हैं। उस वक्त बाकी लोग नहीं मिलेंगे जो आज चढ़ा रहे हैं।

अनुराग के इस बयान पर भड़क गए थे विवेक अग्निहोत्री

 अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान यू ट्यूब चैनल 'गलाटा प्लस' के भारद्वाज रंगन को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने एस. एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'RRR' की काफी प्रशंसा की थी। इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की बात कहते हुए अनुराग ने यह भी कहा था कि वे उम्मीद करते हैं कि कहीं 'RRR' की बजाय 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर नामांकन के लिए ना भेज दिया जाए।

 

 


 

Web Title: Anurag Kashyap reply to Vivek Agnihotri on oscar rrr and the kashmir files controversy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे