लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर अनुपम खेर ने आमिर खान पर साधा निशाना, कहा- 'अगर आपने अतीत में कुछ कहा है तो...'

By मनाली रस्तोगी | Published: August 22, 2022 12:49 PM2022-08-22T12:49:33+5:302022-08-22T12:56:19+5:30

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में बॉयकॉट कल्चर को लेकर बात की और असहिष्णुता पर आमिर खान की पिछली टिप्पणी का हवाला देते हुए उनपर निशाना साधा।

Anupam Kher takes a dig at Aamir Khan on Laal Singh Chaddha’s boycott | लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर अनुपम खेर ने आमिर खान पर साधा निशाना, कहा- 'अगर आपने अतीत में कुछ कहा है तो...'

लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर अनुपम खेर ने आमिर खान पर साधा निशाना, कहा- 'अगर आपने अतीत में कुछ कहा है तो...'

Highlightsफिल्म में करीना कपूर खान, आमिर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य जैसे बेहतरीन सितारों ने काम किया हैइसके बावजूद 'लाल सिंह चड्ढा' सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल दिखाने में असफल रहीफिल्म रिलीज होने से पहले ये सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कल्चर का भी शिकार हुई थी

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बड़े पर्दे पर हाल ही में रिलीज हुई है। हालांकि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों की वजह से चर्चा का विषय बनी रही। फिल्म में करीना कपूर खान, आमिर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य जैसे बेहतरीन सितारों ने काम किया है, लेकिन इसके बावजूद 'लाल सिंह चड्ढा' सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल दिखाने में असफल रही। 

फिल्म रिलीज होने से पहले ये सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कल्चर का भी शिकार हुई थी। मगर इस दौरान कई सितारें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और आमिर खान के समर्थन में सामने आए। इस बीच दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक हालिया इंटरव्यू में बॉयकॉट कल्चर को लेकर बात की और असहिष्णुता पर आमिर खान की पिछली टिप्पणी का हवाला देते हुए उनपर निशाना साधा।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में खेर ने कहा, "अगर किसी को लगता है कि उन्हें एक ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। ट्विटर पर आए दिन कोई न कोई नया ट्रेंड आता रहता है।" आमिर खान के साथ दिल, दिल है के मानता नहीं और अन्य कई फिल्मों में काम करने वाले अनुपम खेर ने उनपर कटाक्ष किया और 2015 में असहिष्णुता के बारे में उनके विवादास्पद बयान के बारे में बात की।

अभिनेता ने कहा, "यदि आपने अतीत में कुछ कहा है, तो वह निश्चित रूप से आपको परेशान करेगा।" ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म के खराब प्रदर्शन के कारण लाल सिंह चड्ढा के वितरकों को बड़ा नुकसान हुआ है। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स हैं। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के जरिए साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। 

Web Title: Anupam Kher takes a dig at Aamir Khan on Laal Singh Chaddha’s boycott

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे