टोक्यो ओलंपिक में इजराइल के गोल्ड मेडल जीतने पर अनु मलिक क्यों ट्विटर पर हुए ट्रेंड, मजेदार है वजह

By विनीत कुमार | Published: August 2, 2021 12:52 PM2021-08-02T12:52:30+5:302021-08-02T13:26:40+5:30

टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को इजराइल के जिम्नास्ट ने एक गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद भारत में ट्विटर पर अनु मलिक ट्रेंड करने लगे। उन्हें लेकर कई मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर छा गए।

Anu Malik trends on Twitter after Israel wins gold medal at Tokyo Olympics know why | टोक्यो ओलंपिक में इजराइल के गोल्ड मेडल जीतने पर अनु मलिक क्यों ट्विटर पर हुए ट्रेंड, मजेदार है वजह

इजराइल ने जीता ओलंपिक में गोल्ड तो अनु मलिक ट्विटर पर हुए ट्रेंड (फाइल फोटो)

Highlightsइजराइल के जिम्नास्ट अर्टेम डोल्गोप्याट के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अनु मलिक हुए ट्रेंडइजराइल का राष्ट्र गान जब बजाया गया तो भारत में कई ट्विटर यूजर्स उसकी धुन सुनकर हैरान रह गए ये धुन दरअसल 'दिलजले' फिल्म के 'मेरा मुल्क...मेरा देश' गाने से मिलती-जुलती लग रही है

टोक्यो ओलंपिक के खेल इन दिनों जापान में जारी है। अनु मलिका का तो वैसे टोक्यो ओलंपिक से सीधा कोई संबंध नहीं है लेकिन सोमवार को एक दिलचस्प बात हुई। इजराइल के एक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत में ट्विटर पर अनु मलिक ट्रेंड करने लगे। ये सबकुछ इजराइल के जिम्नास्ट अर्टेम डोल्गोप्याट (Artem Dolgopyat) के मेडल जीतने के बाद उन्हें पदक दिए जाने के समारोह के बाद शुरू हुआ।

इजराइल के खिलाड़ी ने जीता मेडल तो अनु मलिक क्यों हुए ट्रेंड?

दरअसल, इजराइल के खिलाड़ी के स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्हें सम्मान देने के समय इस देश का राष्ट्र गान बजाया गया। इसकी धुन सुनने पर 'दिलजले' फिल्म के एक मशहूर गाने 'मेरा मुल्क...मेरा देश' से मिलती-जुलती लग रही है। फिर क्या था, ट्विटर पर अनु मलिक को लेकर कई मजेदार मीम्स आदि छा गए। 

कई यूजर्स ने कहा कि दिलजले फिल्म का गाना दरअसल इजराइल के राष्ट्र गान की कॉपी है। अगर आपको भी भरोसा नहीं हो रहा, तो एक बार इस वीडियो को देखिए और वो धुन सुनिए जिसे ओलंपिक में बजाया गया।

इस वीडियो के ट्विटर पर आने के बाद यूजर्स ने अनु मलिक को लेकर कई मजेदार ट्वीट किए।

एक यूजर ने लिखा, 'ये मजेदार है। मुझे आश्चर्य हुआ कि अनु मलिक क्यों ट्रेंड हो रहे हैं और अब ये पता चला कि उन्होंने तो इजराइल का राष्ट्र गान भी नहीं छोड़ा।'

बता दें कि 'दिलजले' फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। इसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन सहित मधु और सोनाली बेंद्रे थीं। इस फिल्म का निर्देशन हैरी बावेजा ने किया था। अजय देवगन ने इस फिल्म में एक आतंकी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में परमीत सेठी, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर और अमरीश पुरी भी नजर आए थे।

Web Title: Anu Malik trends on Twitter after Israel wins gold medal at Tokyo Olympics know why

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे