सिद्धार्थ के निधन पर एक और खुलासा, बिग बॉस के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने कह दी ये बात
By वैशाली कुमारी | Updated: September 12, 2021 15:07 IST2021-09-12T14:33:13+5:302021-09-12T15:07:06+5:30
विशाल ने खुलासा किया कि टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में विशाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सिद्धार्थ ने विशाल का नंबर ढूंढ कर अपने फोन पर बधाई दी।

विशाल आदित्य सिंह
2 सितम्बर को टेलीविजन के मशहूर ऐक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अचानक से उनकी मौत पर हर कोई हैरान हो गया था। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में सिद्धार्थ के निधन पर उदासी छाई हुई थी। कई सारे टेलीविजन सितारों ने सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी थी। ऐसे में बिग बॉस में उनके साथ कंटेस्टेंट रहे विशाल आदित्य सिंह ने उनके साथ अपने आखिरी मुलाकात को याद किया है।
हैरानी की बात यह है कि बिग बॉस 13 में झगड़े के बाद यह दोनों घर के बाहर आने के बाद भी एक दूसरे से बात नहीं करते थे। लेकिन अब विशाल ने खुलासा किया कि टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में विशाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सिद्धार्थ ने विशाल का नंबर ढूंढ कर अपने फोन पर बधाई दी। आधे घंटे तक बातचीत करते हुए सिद्धार्थ ने विशाल से मिलने की भी इच्छा जाहिर की लेकिन तब विशाल नहीं जानते थे कि यह शायद उन दोनों की आखिरी बात और आखिरी मुलाकात होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विशाल ने कहा कि हमने बिग बॉस में हुए अपने झगड़े के बाद एक दूसरे से बोलना बंद कर दिया था। और ना ही हमने कभी मिलने की कोशिश की थी। लेकिन खतरों के खिलाड़ी 11 में जब मैंने पानी वाला स्टंट किया जिसमें मुझे तैरना भी नहीं आता था। उसके बाद सिद्धार्थ ने मेरा नंबर ढूंढा और मुझसे कहा कि तुमने जो किया है शायद मैं वह कभी नहीं कर पाता उनका यह कहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मुझे लगा कि दुनिया में ऐसे लोग मौजूद होने चाहिए जो दूसरों की इतनी तारीफ करें। विशाल ने आगे बताया कि हमने आधे घंटे तक बात की और यह बहुत ही अच्छी बात थी। उसके बाद उन्होंने मुझे मिलने के लिए मैसेज किया और हम मिले। उसके दो-तीन दिन बाद सिद्धार्थ की मौत की खबर आई और यह बहुत ही चौकाने वाला था. मैं बहुत परेशान हूं और अभी ब्रह्मांड के बारे में सवाल कर रहा हूं कि क्या हुआ है? उन्हें मुझे फोन करने या मिलने की जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने किया यह मुझे जिंदगी भर याद रहेगा।