'एनिमल' ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी, अब तक की इतनी कमाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 17, 2023 12:15 PM2023-12-17T12:15:25+5:302023-12-17T12:17:39+5:30

एनिमल जवान, पठान, गदर 2 और बाहुबली 2 के बाद हिंदी में 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है। यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में भी प्रवेश कर सकती है। माना जा रहा है कि रविवार को यह भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

Animal box office collection Becomes highest grossing Indian film in Australia and Canada | 'एनिमल' ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी, अब तक की इतनी कमाई

'एनिमल' पहले ही बॉक्‍स ऑफिस पर 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' को पीछे छोड़ चुकी है

Highlightsएनिमल ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया हैऑस्ट्रेलिया और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरीपंजाब में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी

Animal box office collection: संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल अभिनीत एनिमल ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।  एनिमल ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है। 

'एनिमल'  ने दोनों बाजारों में पठान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा एनिमल के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाजार बन गए हैं। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में हाल के वर्षों में भारतीय फिल्मों में बड़ी वृद्धि देखी गई है। कनाडा में इसका श्रेय भारत से मुख्य रूप से पंजाब राज्य से आने वाले प्रवासियों की भारी आमद को जाता है। 

पंजाबी किरदारों के सकारात्मक चित्रण और  गीत "अर्जन वेल्ली" के कारण इस समुदाय में 'एनिमल' की खासी लोकप्रियता देखी गई। 16 दिसंबर को एनिमल ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब जीता और इसी दिन फिल्म ने गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया और पंजाब में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई।

एनिमल जवान, पठान, गदर 2 और बाहुबली 2 के बाद हिंदी में 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है। यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में भी प्रवेश कर सकती है। माना जा रहा है कि रविवार को यह भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 

'एनिमल' पहले ही बॉक्‍स ऑफिस पर 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' को पीछे छोड़  चुकी है। 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' ने हिंदी भाषा में 425 करोड़ की कमाई की थी।  हालांकि 14 अप्रैल को रिलीज हुई यश स्‍टारर इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 1,235 करोड़ रुपये कमाए थे। एनिमल की कमाई अभी 800 करोड़ के आस-पास ही है।  माना जा रहा है कि इसकी वैश्विक स्तर पर कुल कमाई 800 करोड़ रुपये के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी।

 'एनिमल' के लिए एक चुनौती भी है। शाहरुख खान की साल की तीसरी रिलीज डंकी जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके एक दिन बाद प्रभास की एक्शन फिल्म सालार 22 दिसंबर को स्क्रीन पर आएगी। दो बड़ी क्रिसमस रिलीज़ के बीच टिके रहना  'एनिमल' के लिए बड़ी चुनौती होगी। 

Web Title: Animal box office collection Becomes highest grossing Indian film in Australia and Canada

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे