एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, कई सेलेब्स ने शादी में की शिरकत, वीडियो हुए वायरल

By मनाली रस्तोगी | Published: July 13, 2024 08:48 AM2024-07-13T08:48:42+5:302024-07-13T09:01:21+5:30

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी एक भव्य बारात के साथ शुरू हुई जिसमें बेहतरीन गायकों ने प्रस्तुति दी और अंबानी परिवार के सदस्य उनके संगीत पर थिरकते रहे। 

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Newlyweds Make Special Promises, Marriage Pics Go Viral | एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, कई सेलेब्स ने शादी में की शिरकत, वीडियो हुए वायरल

एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, कई सेलेब्स ने शादी में की शिरकत, वीडियो हुए वायरल

Highlightsअनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शुक्रवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।शादी समारोह की शुरुआत राधिका मर्चेंट के हंस पर सवार होकर भव्य प्रवेश के साथ हुई।शादी समारोह में बैठने से पहले अनंत और राधिका ने एक-दूसरे को माला पहनाई।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शुक्रवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। दोनों की शादी एक भव्य बारात के साथ शुरू हुई जिसमें बेहतरीन गायकों ने प्रस्तुति दी और अंबानी परिवार के सदस्य उनके संगीत पर थिरकते रहे। 

बारात में बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए थे। इनमें जॉन सीना, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सुहाना खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और रजनीकांत शामिल हैं। सितारों से सजी बारात के बाद अनंत विवाह समारोह के लिए रवाना हुए। शादी समारोह की शुरुआत राधिका मर्चेंट के हंस पर सवार होकर भव्य प्रवेश के साथ हुई।

शादी समारोह में बैठने से पहले अनंत और राधिका ने एक-दूसरे को माला पहनाई। ऑनलाइन सामने आए वीडियो और तस्वीरों में शाहरुख, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, रेखा, सलमान खान और कई अन्य सितारे दर्शकों के बीच बैठे जोड़े को आशीर्वाद देते हुए नजर आए। 

शादी खत्म होने के साथ ही सभी की निगाहें ग्रैंड रिसेप्शन पर होंगी। शुभ आशीर्वाद नाम की इस रिसेप्शन पार्टी में फिल्म, राजनीतिक और बिजनेस जगत के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे।

Web Title: Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Newlyweds Make Special Promises, Marriage Pics Go Viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे