अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा अपना पारिवारिक घर 'सोपान', यहीं रहा करते थे हरिवंश राय बच्चन-तेजी बच्चन

By अनिल शर्मा | Published: February 3, 2022 04:51 PM2022-02-03T16:51:22+5:302022-02-03T17:12:01+5:30

अमिताभ बच्चन के दिवंगत माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन इसी सोपान घर में रहा करते थे। यह दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित है।

amitabh bachchan sold his family house sopan in Delhi for 23 crores | अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा अपना पारिवारिक घर 'सोपान', यहीं रहा करते थे हरिवंश राय बच्चन-तेजी बच्चन

अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा अपना पारिवारिक घर 'सोपान', यहीं रहा करते थे हरिवंश राय बच्चन-तेजी बच्चन

Highlights अमिताभ बच्चन का 'सोपान' नाम का घर 23 करोड़ रुपये में बिका बताया जा रहा हैअमिताभ का यह घर दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित है

नई दिल्लीः  अभिनेताअमिताभ बच्चन ने नई दिल्ली स्थित अपने पारिवारिक घर 'सोपन' को बेच दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित 'सोपान' नाम का घर 23 करोड़ रुपये में बिका बताया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन के दिवंगत माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन इसी सोपान घर में रहा करते थे। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के घर सोपान को नेजोन समूह की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर द्वारा खरीदा गया है। अवनी बच्चन परिवार को 35 से अधिक वर्षों से जानते हैं। जैपकी को मिले आंकड़ों के मुताबिक अमिताभ के 418.05 वर्ग मीटर के घर की रजिस्ट्री 7 दिसंबर, 2021 को पूरी हुई थी।

 द इकोनॉमिक टाइम्स ने अवनी के हवाले से लिखा, “यह एक पुराना निर्माण है, इसलिए हम अपनी आवश्यकताओं के अनुसार संरचना और निर्माण को ध्वस्त कर देंगे। हम इस क्षेत्र में कई वर्षों से रह रहे हैं और एक अतिरिक्त संपत्ति की तलाश में थे। जब यह प्रस्ताव आया, तो हमने तुरंत हां कह दी और संपत्ति हासिल कर ली”।

दक्षिणी दिल्ली के एक रियल एस्टेट एजेंट प्रदीप प्रजापति ने बताया कि “तेजी बच्चन गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसाइटी के सदस्य बनीं। अमिताभ मुंबई जाने से पहले यहीं रहते थे और बाद में उनके माता-पिता भी चले गए। घर में सालों से कोई नहीं रहता है। लेन-देन बाजार दरों के अनुरूप है।”

Web Title: amitabh bachchan sold his family house sopan in Delhi for 23 crores

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे