राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई

By भाषा | Published: September 28, 2019 05:00 PM2019-09-28T17:00:29+5:302019-09-28T17:00:29+5:30

Amitabh Bachchan, ramnath kovind, A R Rahman wish Lata Mangeshkar | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई

Highlightsलता मंगेशकर के जन्मदिन पर पूरा देश उनको बधाई दे रहा है। लता जी ने इंडस्ट्री को कई यादगार नगमें दिए हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारतीय फिल्मोद्योग से जुड़ी हस्तियों ने शनिवार को महान गायिका लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी। सन् 1942 से लेकर 2015 तक फिल्मोद्योग में काम कर चुकीं मंगेशकर को उनके बृहद् अनुभव और उनके मधुर संगीत को लेकर ‘क्वीन ऑन मेलोडी’ और ‘नाईटिंगल ऑफ इंडिया’ जैसी कई उपाधियों से विभूषित किया जा चुका है। उन्होंने महज 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने विभिन्न भाषाओं में 25 हजार से अधिक गाने गाये हैं।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और उत्साह प्रदान करें।’’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मंगेशकर की सुनहरी आवाजों ने लोगों की जिंदगी में खुशी का संचार किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं भारत की सुनहरी आवाज, स्वर कोकिला और मेरी पसंदीदा ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देता हूं। लता दीदी के मधुर और हृदय को छू लेने वाले स्वर ने हमें तनाव भरी जिंदगी में खुशियों के पल दिये हैं। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं।’’

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर एक विशेष वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘लताजी , मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं... हम लता मंगेशकर के दौर में पैदा होने वाले सौभाग्यशाली लोग हैं। आठ दशक से आपकी आवाज हमारे लिए दिव्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ....जब कभी मैं लता जी के गाने सुनता हूं तो मेरे हृदय में उनकी आवाज ऐसे गूंजती है जैसे किसी अन्य भाव की जरूरत ही नहीं रह जाती है। आपने हमें जो कुछ दिया है, हम उसके लिए शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकते।’’

अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी उनके जन्मदिन पर वीडियो साझा कर कहा, ‘‘लता जी आज 90 वर्ष की हो गईं लेकिन अब भी वह नौ वर्ष की गुड़िया की तरह दिखती हैं। वास्तव में आप बहुत अच्छी हैं। आपने दुनिया में खुशियां बिखेरी हैं। मैं जब भी दुखी होता हूं, आपका गाना ‘अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे अपने सब गम दे दो’ सुनता हूं। यह काफी सुंदर गाना है। खुश रहें लता जी। आपको मेरा प्यार।’’ ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने ट्वीट किया, ‘‘ आपने हमें जो कुछ दिया है, उसके लिए आपके प्रति बड़ा सम्मान एवं प्यार। आपको जन्मदिन की बधाई।’’

सीबीएफसी के अध्यक्ष और गीतकार प्रसून जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘ हम लताजी का 90वां जन्मदिन मना रहे हैं और हम मेधा को परिभाषित करने वाले इस दौर के चश्मदीद हैं। इस बात की हमेशा खुशी रहेगी कि आपने ‘लज्जा’ के लिए मेरी पहले फिल्मी गाने के लिए अपनी आवाज दी और फिर ‘लुका छुपी’ एवं ‘रंग दे बसंती’ के लिए। ईश्वर उन पर कृपा बनाए रखें।’’

गायिका श्रेया घोषाल ने भी मंगेशकर के अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे जीवन में एक भी दिन आपके गाने को सुने और गाये बिना नहीं बीतता है। आप मेरी गुरू, मेरी बड़ी प्ररेणा रही हैं। संगीत के गौरवशाली दौर में पैदा होने का सौभाग्य मिला।’’ ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया, ‘‘ आपको जन्मदिन की बहुत- बहुत बधाई। मेरी सबसे प्रिय लता मंगेशकर जी को मेरी शुभकामनाएं। आपके प्रति मेरा सम्मान, प्यार।’’ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

Web Title: Amitabh Bachchan, ramnath kovind, A R Rahman wish Lata Mangeshkar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे