अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से कहा नंबर बढ़ा दो, लोगो ने कहा राहुल गाँधी को फॉलो करें!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 5, 2018 01:34 PM2018-05-05T13:34:21+5:302018-05-05T14:44:16+5:30

अभिनेता अमिताभ बच्चन की ट्वीट पर लोगों ने ली चुटकी। कुछ ने कहा राहुल गाँधी को फॉलो करें तो एक ने नरेन्द्र मोदी से सलाह लेने की समझाइश दे डाली।

Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Twitter | अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से कहा नंबर बढ़ा दो, लोगो ने कहा राहुल गाँधी को फॉलो करें!

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से कहा नंबर बढ़ा दो, लोगो ने कहा राहुल गाँधी को फॉलो करें!

मुम्बई, 6 मई: सदी के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर पर कम होते हुए फॉलोवर से बहुत परेशान हैं। देर शुक्रवार रात बच्चन ने फिर एक ट्वीट करी और ट्वीटर से कहा कि अब तो उनके नंबर बढ़ जाना चाहिए। वैसे बच्चन इससे पहले भी अपने ट्विटर पर कम होते हुए नंबर्स को लेकर ट्वीट कर चुके हैं।

बच्चन ने ट्वीट में कहा "अरे यार ट्विटर जी... यार अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो। कब से इतना कुछ डाल रहे हैं कुछ और करना हो नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो"।

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर उन्हें लोगों ने काफी सारी सलाह दे डाली। कुछ ने बोला कि नंबर जब वो 102 वर्ष के हो जाएंगे तब अपने आप बढ़ जाएगा। बता दें कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फ़िल्म 102 नॉट आउट कल ही रिलीज़ हुई है और लोगों द्वारा पसंद की जा रही है।




ट्विटर पर सर रविन्द्र जडेजा ने बच्चन को सलाह दी को वो राहुल गांधी को फॉलो करें और उनके नंबर अपने आप बढ़ जायेंगे। जडेजा ने कहा की रूस, इंडोनेशिया और कजाकस्थान जैसे देश से लोग भी बच्चन को फॉलो करने लगेंगे।




एक समय था जब अमिताभ बच्चन गाँधी परिवार के काफी करीबी हुआ करते थे। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी उनके बहुत अच्छे दोस्त थे और उनके कहने पर बच्चन ने इलाहाबाद से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन बोफ़ोर्स घोटाले के बाद दोनों परिवारों के बीच संबंध खराब हो गए। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने भी समाजवादी पार्टी से नाता जोड़ा और आज वो मुलायम सिंह यादव की पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में भी अपने और गाँधी परिवार के संबंध के बारे में कहा था ‘“वो राजा हैं हम रंक”।

एक और यूजर ने बच्चन से अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करने की सलाह दे डाली।



 

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस पर खेद जताया की बच्चन जैसे अभिनेता फॉलोअर्स के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

बच्चन के ही एक फेन ने कहा की उनकी ट्वीट बचपना है और इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। एक और यूजर ने बच्चन से पुछा सर कहाँ मोह माया में फंसे हैं। वहीँ एक यूजर ने बच्चन को इलाहबाद की चाट खाने की सलाह दी।

English summary :
Noted Hindi film actor Amitabh Bachchan tweeted on late Friday night asking Twitter to increase the number of followers on the micro blogging site. His followers on Twitter suggested the actor to start following Congress president Rahul Gandhi and people from all over will start following Bachchan.


Web Title: Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे