अमिताभ बच्चन को रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी नहीं देगी डी लीट की उपाधि, वीसी ने बताई वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 28, 2018 03:55 PM2018-04-28T15:55:22+5:302018-04-28T15:55:22+5:30

रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आठ मई को कोलकाता स्थित जोरासांको में आयोजित होगा। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी विश्वविद्यालय के मानद डीलीट की उपाधि देंगे।

amitabh bachchan name is ousted from d litt list of Rabindra Bharati University | अमिताभ बच्चन को रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी नहीं देगी डी लीट की उपाधि, वीसी ने बताई वजह

amitabh bachchan

पश्चिम बंगाल की रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी (आरबीयू) ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को मानद डीलीट की उपाधि देने का फैसला वापस ले लिया है। रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर सब्यसाची बसु रे चौधरी ने शनिवार (28 अप्रैल) को ये जानकारी दी।

इस साल होने वाले विश्वविद्यालय में दीक्षांत कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी मानद उपाधि प्रदान करेंगे। वाइस-चांसलर चौधरी ने बताया किसी भी ऐसे व्यक्ति को डीलीट न दिया जाए जो समारोह में मौजूद न रह सके।

अमिताभ बच्चन ने पहले ही बता दिया था कि वो आठ मई को होने वाले रविंद्र भारती विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

वीसी चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी के 43वें दीक्षांत समारोह में लेखक नबनीता देव सेन, पेंटर जतिन दास और शास्त्रीय गायक पंडित अमिय रंजन बंदोपाध्याय को मानद डीलीट उपाधि दी जाएगी।

दीक्षांत समारोह कोलकाता के जोरासांको स्थित रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह रविंद्र नाथ टैगौरे की जयंती नौ मई से एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। जोरासांको में ही रविंद्र नाथ टैगोर का पैतृक आवास था जहाँ वो आजीवन रहे। रविंद्र नाथ टैगोर के जोरासांको स्थित आवास में अब संग्रहालय बना दिया गया है। 

विश्वविद्लाय के दीक्षांत समारोह के मौके पर वरिष्ठ पेंटर राबिन मंडल को हीरांचद डागर मेमोरियल अवार्ड, गायक राम गुहा ठाकुरता और स्कल्प्टर निरंजन प्रधान को पश्चिम बंगाल डांस ड्रामा म्यूजिक एंड विजुअल आर्ट्स राज्य अकादमी अवार्ड दिया जाएगा।

नृत्यांगना पूर्णिमा घोष और रंगकर्मी पंकज कुमार मुंशी को भी इस मौके पर राज्य साहित्य अकादमी अवार्ड दिया जाएगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: amitabh bachchan name is ousted from d litt list of Rabindra Bharati University

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे