एक क्रिकेट लीग के प्रोमो में सचिन तेंदुलकर का नाम लेने पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: January 10, 2022 08:36 AM2022-01-10T08:36:28+5:302022-01-10T08:52:02+5:30

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला संस्करण 20 जनवरी से शुरू हो रहा है। जिसमें सचिन के खेले जाने की खबरें थीं। लेकिन उनकी टीम ने स्पष्ट किया है कि वह इसका हिस्सा नहीं है।

amitabh bachchan apologizes for giving wrong information sachin tendulkar will not play in legend league cricket | एक क्रिकेट लीग के प्रोमो में सचिन तेंदुलकर का नाम लेने पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

एक क्रिकेट लीग के प्रोमो में सचिन तेंदुलकर का नाम लेने पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

Highlightsअमिताभ बच्चन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट का गलत प्रोमो साझा किया थाप्रोमो में सचिन का भी नाम था जो इसका हिस्सा ही नहीं हैंनया प्रोमो साझा कर अमिताभ बच्चन ने माफी मांगी है

मुंबईः अमिताभ बच्चन अक्सर गलत जानकारियां लोगों के बीच साझा करते रहे हैं। इस बात को लेकर उनके प्रशंसक कई बार नाराज भी हुए हैं। लेकिन अमिताभ हर बार माफी मांग गलती को सुधार लेते हैं। इस बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ। अमिताभ बच्चन ने इस बार सचिन तेंदुलकर के नाम को लेकर लोगों से माफी मांगी है।

दरअसल लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला संस्करण 20 जनवरी से शुरू हो रहा है। अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। यह टूर्नामेंट ओमान में आयोजित होगी जिसमें कई पूर्व क्रिकेटरों को फिर से एक्शन में देखने को मिलेगा। खबर थी कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन भी लीग में हिस्सा लेंगे। उनके नाम के एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इसे अमिताभ बच्चन ने भी साझा किया था।

हालांकि अब सचिन तेंदुलकर की टीम ने इस बात को साफ किया है कि लीग में दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा नहीं लेंगे। टीम ने कहा कि सचिन टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं और गुमराह नहीं करने को कहा। इसके बाद अमिताभ ने नया प्रोमो शेयर कर कहा, "असुविधा के लिए...खेद है...त्रुटि अनजाने में हुई थी।"

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के कई पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। इन सभी खिलाड़ियों को तीन टीमों- इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स में बांटा गया है।

Web Title: amitabh bachchan apologizes for giving wrong information sachin tendulkar will not play in legend league cricket

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे