एक बार फिर दिखेगी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी, क्या लेंगे एकदूसरे से 'बदला'

By विवेक कुमार | Published: July 24, 2018 07:29 PM2018-07-24T19:29:05+5:302018-07-24T19:32:36+5:30

इससे पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने फिल्म 'पिंक' में साथ काम किया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसे अवॉर्ड्स भी मिले थे।  

Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu starrer film Badla to release on 8 March 2019 | एक बार फिर दिखेगी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी, क्या लेंगे एकदूसरे से 'बदला'

एक बार फिर दिखेगी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी, क्या लेंगे एकदूसरे से 'बदला'

मुंबई, 24 जुलाई: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन एक बार फिर तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'बदला' में नजर आएंगे। आज फिल्म की रिलीज़ डेट से पर्दा उठ गया है। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बदला' अगले साल 8 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी।

'बदला' को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट अज़ूर एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर प्रोड्यूस कर रही है। पिछले दिनों इसकी शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शुरू हुई थी। 


बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने फिल्म 'पिंक' में साथ काम किया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसे अवॉर्ड्स भी मिले थे।  फ़िलहाल अभी तक फिल्म बदला की कहानी को रिवील नहीं किया गया है।  इस फिल्म को सुनीर खेत्रपाल प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म करीब दस साल बाद शुरू हो रही है।

वहीं 3 अगस्त को तापसी पन्नु  की फिल्म 'मुल्क' भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भी होंगे।  फिल्म 'मुल्क' में तापसी वकील की भूमिका में होंगी जो ऋषि कपूर का केस लड़ती हुई दिखेंगी। इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है।  

मनोरंजन से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu starrer film Badla to release on 8 March 2019

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे