अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए खुशखबरी; इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का टीजर, जानें सही डेट

By अंजली चौहान | Updated: April 5, 2023 13:16 IST2023-04-05T13:12:44+5:302023-04-05T13:16:15+5:30

फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट को लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्सुक है और इसके जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Allu Arjun film teaser of Pushpa 2 teaser will be released on 7 april | अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए खुशखबरी; इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का टीजर, जानें सही डेट

फाइल फोटो

Highlights पुष्पा 2: द रूल का टीजर 7 अप्रैल को होने वाला का आउट अल्लू अर्जुन के बर्थडे की पूर्व संध्या पर होगा टीजर रिलीज पुष्पा फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' की शानदार सफलता के बाद 'पुष्पा 2' को जल्द सिनेमाघरों में लाने की तैयारी निर्माता कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इसके टीजर को लेकर फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में पुष्पा 2: द रूल की टीम ने अपने फैन्स की इस बेसब्री को और बढ़ाने के लिए बुधवार को टीजर के बारे में अपडेट जारी किया। बुधवार को ट्विटर पर माइथ्री मूवी मेकर्स ने एक वीडियो साझा किया।

इस वीडियो में टीजर के रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। दरअसल, फिल्म का टीजर 7 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि इसी दिन अल्लू अर्जुन के जन्मदिन की पू्रव संध्या भी है। 

पु्ष्पा कहा है? वाले शीर्षक के साथ नए वीडियो से पता चलता है कि पुष्पा तिरुपति जेल से गोली लगने के बाद फरार हो गई है और वह फरार है। वीडियो में दंगों और सड़कों पर उग्र होते लोगों के कुछ शॉट भी दिखाए गए हैं।

इस क्लिप के अंत में सवाल किया गया है पुष्पा कहां है। वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "#WhereIsPushpa? सर्च जल्द खत्म! रूल से पहले हंट। 7 अप्रैल को शाम 4.05 बजे खुलासा #PushpaTheRule"

गौरतलब है कि पुष्पा 2 पिछले साल नवंबर में लुक टेस्ट के साथ फ्लोर पर आई थी। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक तस्वीर साझा की थी और एडवेंचर की शुरुआत कैप्शन भी दिया था। 

टीम ने हाल ही में विशाखापत्तनम में एक प्रमुख शेड्यूल का फिल्मांकन पूरा किया जिसमें उन्होंने बहुत सारे एक्शन दृश्यों की शूटिंग की।

दूसरा भाग अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच आमने-सामने पर केंद्रित होगा, जिसे पहले भाग पुष्पा: द राइज के अंत में मुख्य दुश्मन के रूप में पेश किया गया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ही हैं जो श्रीवल्ली के किरदार में फैन्स का दिल जीत चुकी हैं। 

दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी पुष्पा

साल 2021 में थिएटर में आई फिल्म पुष्पा ने धमाल मचा दिया था। पुष्पा राज और इसके डायलॉग ने फैन्स के दिलों में एक अलग बना ली है। अल्लु अर्जुन का पुष्पा अवतार फैन्स को काफी पसंद आया था।

फिल्म में रश्मिका और अल्लू की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आई थी। ऐसे में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्सुक है और इसके जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।  

Web Title: Allu Arjun film teaser of Pushpa 2 teaser will be released on 7 april

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे