AICWA ने पीएम मोदी को लिखा खुला खत, पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग

By मेघना वर्मा | Published: August 10, 2019 09:21 AM2019-08-10T09:21:46+5:302019-08-10T09:21:46+5:30

सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है। जिसके बाद से लागातार पाकिस्तान की ओर से रिएक्शन्स आ रहे हैं। पाकिस्तान ने अपने देश में बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज पर रोक लगा दी है।

All Indian Cine Workers Association demand write a latter to PM Modi to ban on Pakistani artists | AICWA ने पीएम मोदी को लिखा खुला खत, पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग

AICWA ने पीएम मोदी को लिखा खुला खत, पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग

Highlightsपाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्मों को रिलीज करने पर बैन लगा दिया गया है।कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान से रिएक्शन्स आ रहे हैं।

द ऑल इंडियन सिने वर्क्स एंड एसोसिएशन(AICWA) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सभी कलाकारों पर इंडिया में काम करने से बैन करने की मांग की है। पीएम मोदी को खुला पत्र लिखकर पाकिस्तानी सभी कलाकारों, राजनायिकों और पाकिस्तान के साथ दो पक्षी सबंध रखने वाले पाकिस्तानियों पर पाबंदी लगाने की मांग की है। 

पत्र में एसोसिएशन ने लिखा है कि फिल्म इंडस्ट्री चाहती है कि पाकिस्तानी कलाकारों, संगीतज्ञों और राजनयिकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। एआईसीडब्ल्यूए ने 'से नो टू पाकिस्तान' में व्यापारिक और द्विपक्षीय संबंधों पर भी प्रतिबंध की मांग की है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड कलाकारों ने तब तक काम करने से मना कर दिया है, जब तक पाकिस्तानी निर्माता, कलाकार और व्यापार साथियों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग जाता।

बता दें इसे एक्शन का रिएक्शन भी कह सकते हैं। सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है। जिसके बाद से लागातार पाकिस्तान की ओर से रिएक्शन्स आ रहे हैं। पाकिस्तान ने अपने देश में बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज पर रोक लगा दी है। इन सभी पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं। जिसमें सभी ने इंडस्ट्री के लोगों को एकजुट होने की बात कही है। 

बता दें इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो पाकिस्तान के हैं। सिनेमा जगत के इतिहास में भी ऐसे कई कलाकार हैं जो पाकिस्तान से पलायन करके देश आए और इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गए। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है। साथ ही सिनेमा जगत के लोगों का इसपर क्या रिएक्शन होता है। 

Web Title: All Indian Cine Workers Association demand write a latter to PM Modi to ban on Pakistani artists

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे