लॉकडाउन में पैडमैन बनें अक्षय कुमार, महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड्स की कर रहे व्यवस्था

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2020 02:01 PM2020-05-28T14:01:42+5:302020-05-28T14:01:42+5:30

Menstrual Hygiene Campaign: लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार महिलाओं की मदद के लिए आगे आए हैं और उनके लिए पैड्स की व्यवस्था कर रहे एनजीओ से जुड़े हैं।

akshay kumar supports ngo that provides sanitary pads | लॉकडाउन में पैडमैन बनें अक्षय कुमार, महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड्स की कर रहे व्यवस्था

अक्षय कुमार इस अंदाज में करेंगे महिलाओं की मदद (फाइल फोटो)

Highlightsअक्षय अब असल जिंदगी के पैडमैन बनते नजर आ रहे हैं।पैडमैन फिल्म में अक्षय कुमार लक्ष्मीकांत नाम के एक ऐसे इंसान का रोल प्ले किया था

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर से कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बेरोजगार लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अक्षय पीएम फंड के अलावा भी तरह तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में आज आज मेन्स्ट्रुअल हाइजीन डे है जो कि हर साल 28 मई को मनाया जाता है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन उसी पर आधारित है।  ऐसे में अक्षय अब असल जिंदगी के पैडमैन बनते नजर आ रहे हैं।

पैडमैन फिल्म में अक्षय कुमार लक्ष्मीकांत नाम के एक ऐसे इंसान का रोल प्ले किया था, जो पीरियड्स को लेकर समाज की मानसिकता को बदलना चाहता है। वो और उसकी पत्नी लक्ष्मी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि महिलाएं पीरियड्स के समय शर्मिंदगी महसूस करने की जगह हाइजीन का ख्याल रखें। 

ऐसे में अब कोरोना के लॉकडाउन के बीच महिलाओं के बीच पैडमैन बनते नजर आ रहे हैं। अक्षय हाल ही मेंजरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन देने की मुहिम से जुड़ गए हैं और इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील की है। हाल ही में अक्षय ने ट्वीट किया और लोगों से इस कैंपेन के तहत मदद मांगी। 

वर्कर्स की मदद के लिए आए आगे

एक बार फिर से अक्षय ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बेरोजगार लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। एक्टर ने हाल ही में सिन्टा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) को 1500 वर्कर्स की मदद के लिए 45 लाख रुपये की मदद की है। इस पैसे से जूनियर आर्टिस्ट और दिहाड़ी पर काम करन वाले सिने आर्टिस्ट को सैलरी देने में मदद मिल सकेगी।

इस बारे में एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने जानकारी दी है। अमित बहल ने यह भी बताया कि साजिद और अक्षय ने वादा किया है कि अगर आगे भी कोई परेशानी आती है और मजदूरों की मुश्किलें बढ़ती हैं तो वह और मदद करेंगे। आपको बता दें कि अक्षय कुमार कई मौकों पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए लोगों को आर्थिक मदद दे चुके हैं।

Web Title: akshay kumar supports ngo that provides sanitary pads

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे