अक्षय कुमार की पृथ्वीराज विवादों में, गुर्जर समाज ने निर्माताओं को दी चेतावनी, कहा- इतिहास से छेड़छाड़ तो अंजाम बुरा होगा

By अनिल शर्मा | Published: December 31, 2021 03:01 PM2021-12-31T15:01:39+5:302021-12-31T15:28:25+5:30

प्रदेश के राजपूत और गुर्जर समाज ने पृथ्वीराज को अपने-अपने समाज का सम्राट होने का दावा करते हुए फिल्म पर ऐतराज जताया है। और कहा है कि अगर हमारे सम्राट के इतिहास से छेड़छाड़ की गई तो अंजाम बुरा होगा। 

akshay Kumar starrer prithviraj controversies gurjar society warned producers | अक्षय कुमार की पृथ्वीराज विवादों में, गुर्जर समाज ने निर्माताओं को दी चेतावनी, कहा- इतिहास से छेड़छाड़ तो अंजाम बुरा होगा

अक्षय कुमार की पृथ्वीराज विवादों में, गुर्जर समाज ने निर्माताओं को दी चेतावनी, कहा- इतिहास से छेड़छाड़ तो अंजाम बुरा होगा

Highlightsमिहिर आर्मी संगठन के चीफ हिम्मत सिंह गुर्जर ने फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी हैराजपूत और गुर्जर समाज ने पृथ्वीराज को अपना-अपना सम्राट बताया हैगुर्जर समाज ने यशराज को चेतावनी दी है कि यदि इतिहास से छेड़छोड़ हुआ तो अंजाम बुरा होगा

राजस्थानः अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग के वक्त करणी सेना द्वारा विरोध के बाद  राजस्थान में पृथ्वीराज को लेकर विवाद गहराने लगा है।  रिलीज होने से पहले ही फिल्म खतरे में पड़ गई है। यहां तक कि फिल्म के रिलीज ना होने की भी मांग उठ रही है।

प्रदेश के राजपूत और गुर्जर समाज ने पृथ्वीराज को अपने-अपने समाज का सम्राट होने का दावा करते हुए फिल्म पर ऐतराज जताया है। और कहा है कि अगर हमारे सम्राट के इतिहास से छेड़छाड़ की गई तो अंजाम बुरा होगा। 

पृथ्वीराज का निर्माण यशराज के बैनर तले किया जा रहा है जिसे चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। 

मिहिर आर्मी संगठन के चीफ हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर आ गया है। यदि निर्माता गुर्जर सम्राट के इतिहास से छेड़छाड़ करता है तो इसका अंजाम बुरा होगा। हम इतिहास बचाने की लड़ाई के लिए तैयार हैं। 

पृथ्वीराज रासो के महाकाव्य पर आधारित है जिसे ब्रज और राजस्थानी भाषा में प्रसिद्ध कवि चंदबरदाई ने लिखा है। गुर्जर समाज ने इसको लेकर ऐतराज जताया है। गुर्जर समाज का कहना है कि ये विवाद का विषय रहा है कि चंदबरदाई उनके दरबार में कवि थे।

 मिहिर चीफ का कहना है कि उपलब्ध इतिहास और शिलालेखों के मुताबिक इतिहासकारों ने माना है कि चंदबरदाई ने राजा के शासन के 400 साल बाद 16वीं शताब्दी में पुस्तक लिखी थी जिसमें राजा का वृत्तांत काफी हदतक काल्पनिक है।

वहीं अखिल भारतीय वीर गुर्जर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष हरचंद ने कहा कि फिल्म को लेकर गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है। इसको देखते हुए समाज के लोग वैशाली नगर स्थित देवनारायण मंदिर पर इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध किया। उनका कहना है कि जो सत्य है उसे ही दिखाया जाए।

Web Title: akshay Kumar starrer prithviraj controversies gurjar society warned producers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे