'सेल्फी' अक्षय की पिछले 1 दशक में पहले वीकेंड में सबसे कम कमाई करने वाली बनी फिल्म, 'शहजादा' से भी पिछड़ी
By अनिल शर्मा | Updated: February 28, 2023 14:44 IST2023-02-28T14:30:52+5:302023-02-28T14:44:31+5:30
Akshay kumar Selfiee box office collection: ट्रेड वेबसाइट 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' के मुताबिक, 'सेल्फी' ने शुक्रवार को 2.60 करोड़ तो शनिवार और रविवार क्रमशः 3.80 करोड़ और 3.95 करोड़ की कमाई की।

'सेल्फी' अक्षय की पिछले 1 दशक में पहले वीकेंड में सबसे कम कमाई करने वाली बनी फिल्म, 'शहजादा' से भी पिछड़ी
Selfiee box office collection: अक्षय कुमार की नई रिलीज फिल्म 'सेल्फी' पिछले एक दशक में वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर सबसे धीमी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सेल्फी ने पहले वीकेंड में महज 10.20 करोड़ की कमाई की जो एक दशक अक्षय की पहले वीकेंड में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई। ट्रेड वेबसाइट 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' के मुताबिक, 'सेल्फी' ने शुक्रवार को 2.60 करोड़ तो शनिवार और रविवार क्रमशः 3.80 करोड़ और 3.95 करोड़ की कमाई की।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सेल्फी ने 1 करोड़ से भी कम का कलेक्शन किया। इससे ज्यादा कार्तिक आर्यन की शहजादा ने कमाई की। रिपोर्ट के मुताबिक,सोमवार को 1.82 करोड़ की कमाई की। 'शहजादा' अब तक 28.56 करोड़ की टोटल कमाई कर पाई है। हालांकि अक्षय की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा का बॉक्स ऑफिस पर हाल खस्ता है।
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय की पिछले एक दशक में जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं, उनकी पहले वीकेंड में कमाई इतनी भी खराब नहीं रही जितनी सेल्फी की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्फी को 9.39 प्रतिशत ही दर्शक मिले। सेल्फी को मिलाकर अक्षय कुमार लगातार पांच फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं।
#Selfiee disappoints… Fri 2.55 cr, Sat 3.80 cr, Sun 3.95 cr. Total: ₹ 10.30 cr+. #India biz. pic.twitter.com/8d0mdBV6dW
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2023
पिछले साल अक्षय की रिलीज हुई 'राम सेतु', 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' भी फ्लॉप रहीं। हालांकि वीकेंड में इनका सेल्फी से अच्छा प्रदर्शन रहा। चौथे दिन 'राम सेतु' ने 5.92 करोड़, 'रक्षा बंधन' ने 7.05 करोड़, 'सम्राट पृथ्वीराज' 5 करोड़, तो 'बच्चन पांडे' ने 3.37 करोड़ की कमाई की थी।