अक्षय कुमार के क्लेम 'सात साल से नहीं गया कनाडा' निकला झूठ, वायरल हुई ये फोटो देती है सबूत

By मेघना वर्मा | Published: May 9, 2019 03:57 PM2019-05-09T15:57:30+5:302019-05-09T15:57:30+5:30

अक्षय कुमार जल्द ही करीना कपूर के साथ गुड न्यूज फिल्म में दिखाई देंगे। वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के लिए भी एक्टर शूटिंग कर रहे हैं। 

Akshay Kumar claim of Not visited Canada in the last 7 years is not true see the viral photo | अक्षय कुमार के क्लेम 'सात साल से नहीं गया कनाडा' निकला झूठ, वायरल हुई ये फोटो देती है सबूत

अक्षय कुमार के क्लेम 'सात साल से नहीं गया कनाडा' निकला झूठ, वायरल हुई ये फोटो देती है सबूत

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अक्षय कुमार के लोकसभा इलेक्शन में वोट ना देने के बाद से ही लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अक्षय कुमार को मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर भी ट्रोलर्स में हंगामा है। कुछ कह रहे हैं कि उन्हें ये अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए था। 

वहीं कनाडा की नागरिकता पर भी अक्षय कुमार के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। जिसके बाद अक्षय ने ट्वीट करके बताया था कि उनके पास कनाडा की नगरिकता जरूर है पर वो सात सालों से कनाडा नहीं गए हैं। रिसेंटली एक ट्वीटर यूजर ने अपने पोस्ट में अक्षय कुमार को जूठा साबित करते हुए एक पोस्ट शेयर की है।

ट्वीट में यूजर ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। जिसमें क्लेम किया गया है कि अक्षय कुमार साल 2014 में टीना वर्मन की शादी अटेंड करने के लिए कनाडा गए थे। उस फोटो में कैप्शन भी लिखा है, 'अक्षय कुमार झूठे हैं जिन्हें मैंने अभी तक देखा है। मुझे नहीं पता लोग क्यों और कैसे इन्हें अपना आईडियल मानते हैं।'




 

 हाल ही में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने अक्षय कुमार के सपोर्ट में आगे आए थे। उनके कनाडियन पासपोर्ट पर उन्होंने खिलाड़ी कुमार का साथ दिया है और अक्षय ने उनका धन्यवाद किया है। 

किरण रिजिजू ने किया था पोस्ट

अक्षय कुमार के सिटिजनशिप मामले में किरण ने ट्वीट करके लिखा, 'डियर अक्षय कुमार जी आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। आप जिस तरह से हमारी आर्म्ड फोर्ट को इंस्पायर करते हैं और भारत के वीर प्रोग्राम में आपने जिस तरह हिस्सा लिया वो बहुत से इंडियन की देशभक्ति के लिए एक उदाहरण बन गया है।'



 

इसी के बाद अक्षय कुमार ने किरण रिजिजू के इस पोस्ट पर उन्हें धन्यवाद दिया। अक्षय कुमार ने लिखा, 'आपका शुक्रिया किरण रिजिजू सर और देर से रिस्पॉन्स करने के लिए माफी चाहता हूं। आपके शब्दों का मैं शुक्रगुजार हूं। कृपया निश्चिन्त रहें, चाहे जो भी हो मेरी भारतीय सेना और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति प्रतिबद्धता स्थिर रहेगी।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही करीना कपूर के साथ गुड न्यूज में दिखाई देंगे। वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के लिए भी एक्टर शूटिंग कर रहे हैं। 
 

Web Title: Akshay Kumar claim of Not visited Canada in the last 7 years is not true see the viral photo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे