अजय और काजोल ने लोगों से की री- साइकिलिंग की अपील, बेहतर भविष्य बनाने की जताई इच्छा

By भाषा | Published: January 21, 2019 03:02 PM2019-01-21T15:02:03+5:302019-01-21T15:02:03+5:30

ajay devgan and kajol says on plastic re-cycling | अजय और काजोल ने लोगों से की री- साइकिलिंग की अपील, बेहतर भविष्य बनाने की जताई इच्छा

अजय और काजोल ने लोगों से की री- साइकिलिंग की अपील, बेहतर भविष्य बनाने की जताई इच्छा

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल ने लोगों से प्लास्टिक का पुनर्चक्रण कर पुन: इस्तेमाल करने की शनिवार को अपील की। दोनों ने यहां माहिम क्रीक पर ‘स्टार्ट ए लिटिल गुड’ अभियान के तहत ‘प्लास्टिक बनेगा फंटास्टिक’ मुहिम शुरू की।

काजोल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘समुद्र तटों, सड़कों आदि पर प्लास्टिक बिखरा देख मेरा दिल टूट जाता है। मैं भविष्य को बेहतर बनाने में विश्वास रखती हूं। हालांकि, बदलाव आ रहा है लेकिन स्थिति खराब हो रही है। ऐसा कहा जाता है कि 2050 में समुद्रों में मछलियों से अधिक प्लास्टिक होगा और हमें इसके लिए कुछ करने की जरूरत है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह बस प्लास्टिक अलग किए जाने के बारे में है। यह एक छोटी सी चीज है। यदि हम ऐसा करते हैं तो प्लास्टिक का पुर्नचक्रण कर उसका पुन: उपयोग किया जा सकता है।’’ 

अजय ने कहा कि सभी को बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान देने की जरूरत है। अभिनेता ने कहा, ‘‘हमें जिम्मेदारी से काम करना होगा। अगर हम इस बारे में बात करेंगे तो शायद कुछ लोग सुनें...हो सकता है कि कुछ में बदलाव भी आए और वह जिम्मेदारी से काम करें।’’ 

‘प्लास्टिक बनेगा फंटास्टिक’ मुहिम ‘हिन्दुस्तान यूनिलीवर’ की एक पहल है।

Web Title: ajay devgan and kajol says on plastic re-cycling

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे