ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने कोरोना वारियर्स को स्केच बनाकर किया सलाम, अमिताभ-अभिषेक ने शेयर की फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 4, 2020 08:12 PM2020-05-04T20:12:50+5:302020-05-04T20:12:50+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में मानव जाति के सबसे बड़े रक्षक बनकर जो सामने आए है वो हैं कोरोना वारियर्स।

aishwarya rai bachchan share a beautiful painting by her daughter aaradhya | ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने कोरोना वारियर्स को स्केच बनाकर किया सलाम, अमिताभ-अभिषेक ने शेयर की फोटो

इंस्टाग्राम फोटो

Highlightsकोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है। इस पर कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन भी चल रहा है

कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है। इस पर कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन भी चल रहा है। कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सबसे बड़े रक्षक बनकर सामने आए हैं कोरोना वारियर्स। फिर चाहे वो डॉक्टर्स हो या पुलिस या मेडिकल से जुड़ा स्टाफ हर कोई जी जान से मेहनत कर रहा है।  ऐसे में हर कोई ऐसे में लोगों को दिल से सलाम कर रहा है। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी शामिल हो गई है।

अब हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या ने भी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल आराध्या ने एक खूबसूरत स्केच बनाकर कोरोना वारियर्स को सलाम किया है। आराध्या का स्केट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आराध्या के इस स्केच की फोटो  खुद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस स्केच में आराध्या ने डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सेना, सफाई कर्मचारी, टीचर्स, मीडिया का इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

इस स्केट के साथ ही ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने आराध्या ने लॉकडाउन में घर पर रहने, मास्क लगाने और साबुन से हाथ धोने की अपील भी की है। इसके साथ ही स्केच में आराध्या ने तीन लोगों के स्केच भी बनाये हैं। जिसको फैंस अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या माना जा रहा है। आराध्या की इस फोटो अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया है।


आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस बड़ी लड़ाई में सभी लोग इन वारियर्स को दिल से शुक्रया अदा कर रहे हैं। हाल ही में  ऐसे में लोगों के लिए खासतौर पर फूलों की बारिश भी की गई है। देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 42533 के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 11706
 लोग ठीक भी हुए है और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 29453 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: aishwarya rai bachchan share a beautiful painting by her daughter aaradhya

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे