सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद, पहली बार शहनाज गिल जल्द ही लौटेंगी काम पर वापस
By वैशाली कुमारी | Published: October 4, 2021 09:09 PM2021-10-04T21:09:08+5:302021-10-04T21:11:12+5:30
शहनाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज गिल 7 अक्टूबर से दोबारा शूटिंग शुरू कर देंगी।

शहनाज गिल
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से एक्ट्रेस शहनाज गिल सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं हाल में शहनाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज गिल 7 अक्टूबर से दोबारा शूटिंग शुरू कर देंगी। शहनाज गिल एक पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही शहनाज गहरे सदमें में थीं और उन्होंने खुद को दीन दूनिया से पूरी तरह अलग कर लिया था। बतादें कि सिद्धार्थ का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने की वजाह से निधन हो गया था।
वहीं सूत्रो के मुताबिक फिल्म हौसला रख का एक प्रमोशनल सॉन्ग एक्ट्रेस शहनाज गिल पर फिल्माया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस पर सॉन्ग 15 सितंबर को फिल्माया जाना था। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज की ऐसी हालत ही नहीं थी कि वो शूटिंग पर जा सकें इसी वजाह से ये सॉन्ग अब तक शूट नहीं हो सका है। मीडिया से एक बातचीत के दौरान फिल्म हौंसला रख के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने बताया कि, ‘हम लगातार शहनाज की टीम से संपर्क में हैं। शहनाज एक प्रोफेशनल कलाकार हैं और मुझे खुशी है कि वो जल्द हमारे साथ शूटिंग शुरू करने वाली हैं’।
बतादें कि फिल्म हौंसला रख के प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग ब्रिटेन या भारत में से किसी एक जगह पर होगी। शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के बाद से काफी नजदीकियां बढ़ीं थीं । दोनों साथ में कई सॅान्ग के लिए की शूटिंग भी की थी। ये दोनों जल्द ही शादी भी करना चाहते थे लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद अफसोस एसा नहीं हो सका।